Haryana School Reopen: हरियाणा में स्कूल खुलने को लेकर आई ये बड़ी खबर, सरकार ने किया ऐलान
हरियाणा में 10वीं से 12वीं तक के स्कूल एक फरवरी से खोल दिए जाएंगे. हालांकि पहली से नौवीं क्लास के स्कूल खोलने को लेकर फिलहाल किसी तरह का फैसला नहीं लिया गया है.
Haryana School Reopen: देश में कोरोना के मामलों में गिरावट जारी है. ऐसे में अब कई राज्यों में ढील दी जा रही है. इसी बीच हरियाणा सरकार ने स्कूल को फिर से खोलने की तैयारी कर ली है. सरकार एक फरवरी से दसवीं और बारहवीं के बच्चों के लिए ऑफलाइन क्लास खोलेगी. हालांकि स्कूल में सिर्फ उन्हीं बच्चों को आने की इजाजत दी जाएगी, जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ले ली होगी.
1-9वीं तक की क्लास पर फैसला नहीं
हालांकि हरियाणा में पहली से नौवीं क्लास के स्कूल खोलने को लेकर फिलहाल किसी तरह का फैसला नहीं लिया गया है. वहीं हरियाणा सरकार में शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर के मुताबिक स्कूल खोलने पर सोच-विचार जारी है. प्रदेश में कई जगह ऐसी हैं जहां सही से नेटवर्क की दिक्कत है. ऐसे में ऑनलाइन क्लासेज में बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कंवर पाल गुर्जर ने बताया कि मार्च में एग्जाम हैं, इसलिए रेगुलर पढ़ाई बहुत अहम है. परिक्षाओं को देखते हुए स्कूलों को एक बार फिर से खोलने का प्रस्ताव रखा गया था.
ऑनलाइन क्लास का भी होगा विकल्प
शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने आगे कहा कि प्रदेश में काफी बच्चों के कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है. ऐसे में खतरा काफी कम हो गया है. कंवर पाल ने कहा कि दसवीं और बारहवीं के बच्चों के स्कूल खुलने पर कोरोना नियमों का पूरा ध्यान रखा जाएगा. वहीं इन बच्चों के पास ऑनलाइन क्लासेज लेने का भी ऑप्शन होगा.
ये भी पढ़ें
Punjab News: पंजाब में बेअदबी का एक और मामला आया सामने, चरणजीत सिंह चन्नी ने जाहिर की चिंता
Punjab Election 2022: आप के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान मुश्किल में फंसे, चुनाव आयोग ने थमाया नोटिस