Haryana School Reopening: एक महीने बाद खुले 10वीं और 12वीं के स्कूल, इन शर्तों के साथ बच्चों को मिली एंट्री
पहला दिन और मौसम खराब होने से आज स्कूल आने वाले बच्चों की संख्या कुछ कम रही. लेकिन जो बच्चे आए उनको नियमों की पालना के साथ स्कूल में प्रवेश दिया गया.
![Haryana School Reopening: एक महीने बाद खुले 10वीं और 12वीं के स्कूल, इन शर्तों के साथ बच्चों को मिली एंट्री Haryana School Reopening: 10th and 12th schools open after a month, Corona rules were followed ANN Haryana School Reopening: एक महीने बाद खुले 10वीं और 12वीं के स्कूल, इन शर्तों के साथ बच्चों को मिली एंट्री](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/31/7b260c1f7c90a26af436c374a6dd66e5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana School Reopening: कोरोना महामारी की मार के चलते हरियाणा में एक महिने बाद फिर स्कूलों में रौनक लौटी है. प्रदेश में 10वीं से 12वीं के करीब 12 लाख बच्चों के स्कूल खुले हैं. बच्चों को कोरोना नियमों की पालना के साथ प्रवेश दिया गया. स्कूल खुलने पर बच्चे भी काफी खुश दिखे.
एक जनवरी को बंद हुए थे स्कूल
दरअसल एक जनवरी से शीत लहर के चलते स्कूलों की छुट्टी की थी, लेकिन उसी दौरान महामारी बढ़ने और ओमिक्रोन के आंकड़े बढ़ने के चलते स्कूलों को बंद रखा गया. समय के साथ महामारी कम हुई तो स्कूल खोलने का दबाव बढ़ने लगा. कभी अभिभावक, कभी बच्चे, कभी पंचायतें तो कभी निजी स्कूल संचालक स्कूल खुलवाने को सड़कों पर उतरे.
10वीं से 12वीं तक के खुले स्कूल
वहीं इन सब के बाद सरकार ने एक फरवरी यानि आज से 10वीं से 12वीं के करीब 12 लाख बच्चों के स्कूल खोलने का फैसला लिया. भिवानी जिले में इन बच्चों की संख्या करीब 35 हजार है. हालांकि पहला दिन और मौसम खराब होने से आज स्कूल आने वाले बच्चों की संख्या कुछ कम रही. लेकिन जो बच्चे आए उनको नियमों की पालना के साथ स्कूल में प्रवेश दिया गया. खास बात ये है कि स्कूल खुलने पर बच्चे काफी खुश नजर आए.
खुश नजर आए बच्चे
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के एसआरएस लैब स्कूल के टीचर अमित ने इसको लेकर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि स्कूल को सैनेटाइज किया गया था और अब बच्चों को वैक्सीन की पहली डोज और अभिभावकों की अनुमति के साथ मास्क व सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए प्रवेश दिया जा रहा है. वहीं क्लास में भी सोशल डिस्टेंस मेंटेंन रखा जाएगा. वहीं एक माह बाद स्कूल पहुंचे बच्चे काफी खुश दिखे. बच्चों ने कहा कि घर पर वो ऑनलाइन पढ़ाई तो करते थे पर नेट के चलते काफी दिक्कतें आती थी. आज स्कूल आकर अच्छा लगा. स्कूल में ही पढ़ाई अच्छे से हो पाती है.
जल्द खुल सकते हैं छोटे बच्चों के स्कूल
वहीं कोरोना के कम होते मामले और पंचायतों व स्कूल संचालकों के बढ़ते दबाव के बीच एक महीने बाद फिर से स्कूलों में रौनक लौट आई है. साथ ही अब उम्मीद है कि जल्द ही छोटे बच्चों के भी स्कूल खुलें और सब पहले की तरह सामान्य हो. ये तभी संभव है जब हम सब कोरोना नियमों की पालना करें.
ये भी पढ़ें
Punjab Election: अरविंद केजरीवाल पर जमकर बरसे बलबीर राजेवाल, लगाए ये गंभीर आरोप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)