Haryana School Winter Holidays: हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने शुक्रवार को स्कूलों में शीतकालीन अवकाश को 21 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया है. हरियाणा स्कूल शिक्षा निदेशालय ने एक आधिकारिक आदेश में कहा है कि कड़ाके की ठंड को देखते हुए राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूल 21 जनवरी तक बंद रहेंगे. स्कूल 23 जनवरी को फिर से खुलेंगे. हालांकि, 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए कक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही चलेंगी.


हरि‍याणा शिक्षा निदेशालय की ओर से प्रदेश के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में एक जनवरी से सर्दी की छुट्टियां दी गईं थी, जो क‍ि 15 जनवरी तक चलने वाली थीं. इस बीच मौसम विभाग की ओर से आने वाले द‍िनों में ठंड बढ़ने की चेतावनी के बाद हर‍ियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने छुट्टियां बढ़ा दीं. ऐसे में 21 जनवरी को राज्य में दोबारा स्कूल खुलेंगे.


डीपीआर हरियाणा ने दी जानकारी


इसे लेकर डीपीआर हरियाणा ने ट्वीट किया, "हरियाणा सरकार ने भीषण सर्दी के कारण राज्य के सभी स्कूलों (सरकारी और प्राइवेट) में 21 जनवरी, 2023 तक शीतकालीन अवकाश बढ़ा दिया है. सभी विद्यालय उक्त समय अवधि के दौरान बंद रहेंगे. दिनांक 23 जनवरी 2023 से विद्यालय पुन: की भांति खोले जाएंगे.



हरियाणा में शुक्रवार को हुई हल्की बारिश


इस बीच हरियाणा के कई हिस्सों में शुक्रवार को हल्की बारिश हुई और न्यूनतम तापमान सामान्य सीमा के करीब रहा. मौसम विभाग ने बताया कि हरिणाया की राजधानी चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा के नारनौल में न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस, करनाल में 10.6 डिग्री सेल्सियस, रोहतक में 11.2 डिग्री सेल्सियस और अंबाला में 11.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हरियाणा के हिसार में न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस और सिरसा का न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.


ये भी पढ़ें- Ramcharitmanas: शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर पर अनिल विज का पलटवार, कहा - 'उनकी बुद्धि इतनी नहीं कि रामचरितमानस को समझ सकें'