हरियाणा में बढ़ते कोविड केसेस को देखते हुए वहां के स्कूल और कॉलेजों को कुछ और समय के लिए बंद कर दिया गया है. अब हरियाणा में 26 जनवरी 2022 तक फिजिकल क्लासेस सस्पेंड रहेंगी. हालांकि इस दौरान पहले की ही तरह ऑनलाइन क्लासेस कंडक्ट की जाएंगी. हरियाणा सरकार ने अपने पिछले फैसले को दो हफ्ते के लिए और आगे बढ़ा दिया है. पहले भी हरियाणा के स्कूल और कॉलेजों में कोरोना के बढ़ते केसेस को देखते हुए फिजिकल क्लासेस सस्पेंड कर दी गई थी.
हालात न सुधरने से इस निर्णय को आगे बढ़ाया जा रहा है. स्टेट एजुकेशन मिनिस्टर कंवर पाल ने ट्वीट करके ये जानकारी दी. बता दें पहले हरियाणा के स्कूल 12 जनवरी तक के लिए बंद किए गए थे और अब इस अवधि को वर्तमान माहौल को देखते हुए आगे बढ़ा दिया गया है.
ट्वीट करके दी जानकारी –
हरियाणा के स्टेट एजुकेशन मिनिस्टर चौधरी कंवर पाल ने ट्विटर पर अपनी बात लिखते हुए कहा, ‘Covid-19 महामारी के बढ़ते मामलों के मध्यनजर विद्यार्थियों की सुरक्षा हेतू सरकार द्वारा राज्य के स्कूलों तथा कॉलेजों को 26 जनवरी तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है.
ऑनलाइन शिक्षण जारी रहेगा, जिसमे आगामी परीक्षा की तैयारी पर केंद्रित होकर स्कूल व कॉलेज आवश्यक कार्रवाई करेंगे.’
स्कूलों को करनी है परीक्षा की तैयारी –
इस बाबत जारी निर्देश में स्कूलों को भी साफ निर्देश दिए गए हैं जिसके अंतर्गत उन्हें आने वाली परीक्षाओं की तैयारी ठीक से करनी है ताकि बच्चों को इंफेक्शन से बचाया जा सके. इस बार अधिकतर जगहों पर अभी तक संस्थान ऑफलाइन परीक्षाएं कराने के अपने फैसले पर अटल हैं. स्कूल और कॉलेज परीक्षाओं के दौरान कोविड गाइडलाइंस का ठीक से पालन करने के लिए कमर कस चुके हैं लेकिन उनका ऑनलाइन परीक्षा कराने का फिलहाल कोई इरादा नहीं है. ऐसा ही कुछ हरियाणा में भी है.
यह भी पढ़ें:
उत्तर प्रदेश बिजली विभाग में निकली है बंपर भर्ती, जानें -एज लिमिट, सैलरी और अप्लाई करने का तरीका