एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Haryana Schools Re-opening: हरियाणा में आज से 10वीं से ऊपर के सभी स्कूल खुलेंगे, फिजिकल क्लासेस के लिए जानें से पहले जान लें सभी गाइडलाइंस
Haryana Schools to re-open from today: हरियाणा में आज से दसवीं से ऊपर के स्कूल खुलेंगे. इस दौरान छात्रों को कुछ नियमों का ध्यान रखना होगा. जानते हैं डिटेल में.
हरियाणा में आज से कक्षा दसवीं से बारहवीं तक के स्कूल खोले जा रहे हैं. इन क्लासेस को ऑफलाइन संचालित किया जाएगा जबकि इससे पहले की क्लासेस पुराने तरीके से यानी ऑनलाइन ही करायी जाएंगी. स्कूल जरूर खोले जा रहे हैं लेकिन इस दौरान कुछ नियमों का पालन अनिवार्य किया गया है. हरियाणा गवर्नमेंट ने कोविड प्रोटोकॉल्स का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है ताकी छात्रों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा सके. स्कूलों को खोले जाने की घोषणा करते हुए स्टेट एजुकेशन मिनिस्टर कंवर पाल ने कोरोना गाइडलाइंस का भी उल्लेख किया. जानते हैं ऑफलाइन क्लासेस के समय किन गाइडलाइंस का पालन जरूरी है.
इन गाइडलाइंस का रखें ध्यान –
- आज यानी एक फरवरी से केवल क्लास दस से बारह के लिए ऑफलाइन क्लासेस शुरू की जाएंगी. क्लास एक से नौ में ऑनलाइन ही पढ़ाई होगी.
- जो छात्र ऑफलाइन क्लासेस के लिए आना चाहते हैं उनके लिए जरूरी है कि उन्होंने कम से कम कोरोना वैक्सीन की एक डोज़ ले ली हो. तभी वे फिजिकल क्लास ज्वॉइन कर सकते हैं.
- स्कूलों को इस बात का खास ध्यान रखना है कि सभी छात्र अपने अभिभावकों से लिखित में आज्ञा लेकर ही स्कूल आएं. जिनके पैरेंट्स अपना कंसेंट न दें उन्हें ऑफलाइन क्लासेस में आने की अनुमति न दी जाए.
- ये भी ध्यान रहे कि ऑफलाइन क्लासेस अनिवार्य नहीं हैं. जो छात्र स्कूल नहीं आना चाहते वे ऑनलाइन क्लासेस का चुनाव कर सकते हैं. ऑनलाइन क्लासेस भी साथ में चलती रहेंगी.
- कोविड प्रोटोकॉल्स का ध्यान पूरे समय रखना है. भीड़ नहीं लगानी है. सोशिल डिस्टेंसिंग होनी चाहिए, मास्क और सेनिटाइजर का इस्तेमाल जरूरी है.
यह भी पढ़ें:
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
छत्तीसगढ़
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion