Winter Vacations: नए साल से लेकर 15 जनवरी तक बंद रहेंगे हरियाणा के स्कूल, बढ़ती सर्दी के चलते लिया गया फैसला
Haryana School Winter Vacation: हरियाणा में स्कूलों की छुट्टियों का एलान कर दिया गया है. स्कूल 1 से 15 जनवरी तक बंद रहेंगे. इसको लेकर शिक्षा विभाग की तरफ से लेटर जारी किया गया है.

Haryana News: हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार की तरफ से प्रदेश के स्कूलों की छुटि्टयों की घोषणा कर दी गई है. प्रदेश में स्कूलों की 1 से 15 जनवरी तक छुट्टियां रहने वाली है. 16 जनवरी से फिर से स्कूल खुल जाएंगे. हरियाणा शिक्षा विभाग की तरफ से प्रदेश के सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों एंव जिला मौलिक अधिकारियों एंव खंड शिक्षा अधिकारियों को लेटर जारी कर दिया गया है.
सर्दियों में हर साल होती है 15 दिन की छुट्टियां
आपको बता दें कि हरियाणा सरकार की तरफ से हर साल सर्दियों में स्कूलों की 15 दिन की छुट्टियां की जाती है. इसी क्रम में हरियाणा सरकार की तरफ से पत्र जारी कर शीतकालीन अवकाश की घोषणा की गई है. पत्र के अनुसार, प्रदेश के सभी जिलों के सरकारी और निजी स्कूलों की तय किए गए शेड्यूल के अनुसार ही छुट्टियां होगी. 15 दिन तक स्कूल बंद रहेंगे.
प्रदेश में लगातार बढ़ रही है ठंड
आपको बता दें कि प्रदेश में लगातार ठड़ का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. जिसको देखते हुए स्कूलों की छुट्टियां की गई है. पहाड़ी इलाकों में हो रही बारिश और बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में तापमान गिरने लगा है. इसके साथ ही ठंडी हवाएं भी लोगों को सता रही है. वहीं धुंध ने भी लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में प्रदेश में ठंड और बढ़ने की संभावना है.
हरियाणा में साल 2024 की छुट्टियों का कैलेंडर जारी
वहीं हरियाणा सरकार की तरफ से 2024 की छुट्टियों का कैलेंडर भी जारी किया गया है. इसके अनुसार प्रदेश के कर्मचारियों को सालभर में 127 छुट्टियां मिल सकेंगी. इसमें 52 रविवार और 52 शनिवार भी शामिल है. इसके अलावा 14 ऐच्छिक अवकाशों में से 3 अवकाश कर्मचारी ले सकेंगे. मुख्य सचिव संजीव कौशल की तरफ से सालभर की छुट्टियां की अधिसूचना जारी की गई है.
यह भी पढ़ें: Gurugram Fire: गद्दे के गोदाम में लगी भयंकर आग, सामने आया वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

