Haryana Crime News: हरियाणा (Haryana) के गुरुग्राम (Gurugram)  में बीती रात 32 साल के कबाड़ कारोबारी की दो भाइयों ने कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला कारोबारी रंजिश का लग रहा है. पुलिस की दी जानकारी के अनुसार भोड़ा कलां गांव निवासी सुमित चौहान इलाके के विभिन्न गोदामों में कबाड़ का काम करता था. फिलहाल पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर दो भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे कार्रवाई शुरू कर दी है.


दो भाइयों ने चलाई कारोबारी पर गोलियां


दरअसल बीती रात बिलासपुर थाना क्षेत्र के भोड़ा खुर्द मार्ग पर 32 साल के एक कबाड़ करोबारी को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया. बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात करीब 11.15 बजे कारोबारी अपने दोस्त की मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर की तरफ जा रहा था. अस दौरान जब वो भोड़ा खुर्द रोड पहुंचा, तो दोनों आरोपी भाई बाइक पर आए और सुमित पर कथित तौर पर गोलियां बरसा दीं. पुलिस के अनुसार गोलियां लगने के बाद वो बाइक से गिर गया और आरोपी ने मौके से भागने से पहले कथित तौर पर उसपर सात और गोलियां चलाईं.


Haryana News: आजाद से हुड्डा की मुलाकात पर कुमारी सैलजा ने उठाए सवाल, कहा- क्या तुक बनता है?


दोस्त ने घरवालों को दी घटना की जानकारी


वहीं घटना के बाद सुमित के दोस्त ने उसके परिवार को सूचित किया और वो उसे मेदांता अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सुमित के पिता की शिकायत के बाद, बिलासपुर पुलिस स्टेशन में दो भाइयों  जोगेंद्र उर्फ ​​कालू राम और हनी के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 और आर्म्स एक्ट की धारा 25-54-59 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है. बिलासपुर थाने के एसएचओ अजय मलिक ने बताया कि पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है. जल्द से जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


Punjab News: पंजाब सरकार की पहल- अब घर बैठे ही मिलेंगे डिजिटल हस्ताक्षर वाले सर्टिफिकेट