Haryana News: हरियाणा में जूनियर महिला कोच (Junior Women Coach) से छेड़छाड़ का आरोप लगने के बाद मंत्री संदीप सिंह की मुश्किलें अब और बढ़ती जा रही हैं. हरियाणा की खाप पंचायतें लगातार संदीप सिंह का विरोध कर रही है. झज्जर जिले के दावला गांव में हुई सर्व खाप महापंचायत (Khap Mahapanchayat) ने यह फैसला सुनाया है कि गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर मंत्री संदीप सिंह को तिरंगा फहराने की अनुमति नहीं है. वो उन्हें तिरंगा नहीं फहराने देंगे. 


23 जनवरी तक मंत्री संदीप सिंह को कैबिनेट से बर्खास्त करने का अल्टीमेटम
वही खाप महापंचायत ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को 23 जनवरी तक मंत्री संदीप सिंह को कैबिनेट से बर्खास्त करने का अल्टीमेटम दिया है. खाप महापंचायत ने कहा है कि अगर मुख्यमंत्री 23 जनवरी तक भी मंत्री संदीप सिंह कैबिनेट से बर्खास्त नही करते तो वो राज्यपाल, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे. झज्जर के दावला गांव में जूनियर महिला कोच को इंसाफ दिलाने के लिए सर्व खाप महापंचाय की गई थी. जिसमें आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिन्द भी शामिल हुए. जयहिन्द ने कहा पंचायत जो भी फैसला लेगी, हम आपके साथ खड़े हैं. यह कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं बल्कि सामाजिक मुद्दा है. जिसको लेकर सभी 36 बिरादरी को आवाज उठानी चाहिए.  


जूनियर महिला कोच मंत्री पर लगाए थे छेड़छाड़ के आरोप
वही आपको बतां दें कि जूनियर महिला कोच ने मंत्री संदीप सिंह पर आरोप लगाया था कि मंत्री से इंस्टाग्राम पर उससे बातचीत करने के बाद चंडीगढ़ में अपने आवास पर किसी काम के बहाने से मिलने के लिए बुलाया था. इस दौरान मंत्री ने उससे छेड़छाड की जिसके बाद वो वहां से भाग आई. वही इन आरोपों पर मंत्री संदीप सिंह का कहना है कि जूनियर महिला कोच द्वारा लगाए गए सभी आरोपों झठे है. जिसको लेकर अब जांच चल रही है और लगातार जूनियर महिला कोच और मंत्री संदीप सिंह को पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है.


यह भी पढ़ें: Haryana & Punjab weather Today: पहाड़ों पर बर्फबारी से पंजाब और हरियाणा में गिरा पारा, शुरू हुआ ठंड का तीसरा दौर