(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
जम्मू में शहीद हुआ हरियाणा का लाल, CM सैनी ने जताया दुख, जल्द DSP बनने वाले थे इंस्पेक्टर कुलदीप मलिक
Udhampur Encounter: हरियाणा के जींद जिले के रहने वाले कुलदीप मलिक जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए. उनके निधन पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दुख जताया है.
Udhampur Encounter News: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में सोमवार को आतंकवादियों ने गश्ती दल पर हमला कर दिया. इस हमले में गोलीबारी से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के इंस्पेक्टर कुलदीप मलिक शहीद हो गए. कुलदीप मलिक हरियाणा के जींद जिले के रहने वाले थे. उनके निधन पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि जम्मू के उधमपुर जिले में आतंकवादियों द्वारा सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर के गश्ती दल पर किए गए हमले में जींद के निड़ानी गांव के वीर सपूत, सीआरपीएफ इंस्पेक्टर कुलदीप मलिक ने अपने प्राणों की आहुति दी.
सीएम सैनी ने आगे लिखा, "उनका यह सर्वोच्च बलिदान देश कभी नहीं भूलेगा. मैं शहीद कुलदीप मलिक को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. मेरी संवेदनाएं शहीद के परिजनों के साथ हैं. ईश्वर से प्रार्थना है कि वे पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें."
जम्मू के उधमपुर जिले में आतंकवादियों द्वारा सीआरपीएफ़ और जम्मू-कश्मीर के गश्ती दल पर किए गए हमले में जींद के निड़ानी गाँव के वीर सपूत,सीआरपीएफ़ इंस्पेक्टर कुलदीप मलिक ने अपने प्राणों की आहुति दी।
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) August 20, 2024 [/tw]
उनका यह सर्वोच्च बलिदान देश कभी नहीं भूलेगा।मैं शहीद कुलदीप मलिक जी को विनम्र… pic.twitter.com/rHJGHYUFn7
खेल कोटे से CRPF में भर्ती हुए थे कुलदीप मलिक
कुलदीप मलिक के निधन की खबर मिलने के बाद उनके गांव में मातम पसर गया है. शहीद का गांव में ही अंतिम संस्कार किया जाएगा. 54 वर्षीय कुलदीप मलिक 34 साल पहले खेल कोटे से सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे. जल्द ही वे डीएसपी प्रमोट होने वाले थे. कुलदीप मलिक का परिवार फिलहाल दिल्ली में रहता है, लेकिन उनके 2 भाई अभी गांव में ही खेती करते हैं. वहीं शहीद कुलदीप मलिक के बड़े बेटे सेना में ड्राइवर के पद पर दिल्ली में तैनात है और छोटा बेटा रेलवे पुलिस अमृतसर में तैनात है. कुलदीप मलिक के दोनों बेटे शादीशुदा हैं.
बता दें कि उधमपुर जिले के रामनगर के चिल इलाके में सीआरपीएफ की 187वीं बटालियन नियमित पेट्रोलिंग के लिए गई थी. इस दौरान आतंकवादियों ने पेट्रोलिंग पार्टी पर 30-40 राउंड फायरिंग की. इस दौरान कुलदीप मलिक के सिर के पीछे तीन गोलियां लगी. इससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: Haryana: ‘...मुझे शर्म आती है’, भूपेंद्र हुड्डा-दीपेंद्र हुड्डा पर हमला बोलते हुए CM नायब सैनी ने क्यों कही ये बात?