Sonali Phogat Murder Case: गोवा कोर्ट ने बढ़ाया आरोपी सुधीर सांगवान और सुखविंदर का रिमांड, दस्तावेजों को लेकर की होगी पूछताछ
Haryana News: बीजेपी नेता सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) मर्डर केस में उत्तर गोवा के मापसा कोर्ट ने सुधीर सांगवान और सुखविंदर की पुलिस रिमांड दो दिन के लिए और बढ़ा दी है.
![Sonali Phogat Murder Case: गोवा कोर्ट ने बढ़ाया आरोपी सुधीर सांगवान और सुखविंदर का रिमांड, दस्तावेजों को लेकर की होगी पूछताछ Haryana Sonali Phogat murder case Goa court extends remand of accused Sudhir Sangwan and Sukhwinder ANN Sonali Phogat Murder Case: गोवा कोर्ट ने बढ़ाया आरोपी सुधीर सांगवान और सुखविंदर का रिमांड, दस्तावेजों को लेकर की होगी पूछताछ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/08/e95f30a93287452bc1d13ccfddaaf9701662626543260276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sonali Phogat Murder Case: हरियाणा (Haryana) की दंबग बीजेपी (BJP) नेता और सोशल मीडिया (Social Media) स्टार सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की हत्या ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया. सोनाली की हत्या के मामले में उनके पीए सुधीर सांगवान और सुखविंदर को पुलिस ने हिरासत में लिया था. वहीं अब इन दोनों आरोपियां के पुलिस रिमांड को उत्तर गोवा के मापसा कोर्ट ने दो और दिनों के लिए बढ़ा दिया है.
कोर्ट ने बढ़ाई दोनों आरोपियों की पुलिस रिमांड
कोर्ट ने सुधीर सांगवान और सुखविंदर के गिरफ्तारी के बाद पहली बार 10 दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेजा था. जिसे बाद में दो और दिनों के लिए बढ़ा दिया था. कुल 12 दिनों की पुलिस रिमांड की समाप्ति के बाद अंजुना पुलिस ने सांगवान और सुखविंदर को गुरुवार को एक बार फिर अदालत के सामने पेश किया और दो और दिनों के पुलिस रिमांड को बढ़ाने की मांग की जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया.
दस्तावेज को लेकर की जानी है पूछताछ
पुलिस रिमांड को बढ़ाने की मांग करते हुए अंजुना पुलिस ने कहा कि गोवा पुलिस की एक टीम हरियाणा से कुछ दस्तावेजों को लेकर के बुधवार को ही लौटी है. जिसके बारे में सुधीर सांगवान से पूछताछ की जानी है जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया. जिसके बाद इनका रिमांड दो दिन के लिए बढ़ा दिया गया है.
ये है पूरा मामला
बता दें कि 23 अगस्त को सोनाली फोगाट की गोवा में मौत हुई थी. शुरुआत में मौत की वजह हार्ट अटैक को बताया गया लेकिन धीरे-धीरे इस मामले में चौंका देने वाले राज खुलने लगीं. जिसके बाद इस मामले में सोनाली फोगाट के पीए का नाम सामने आया और पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. दरअसल, हत्या का खुलासा तब हुआ जब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आई. इसमें सोनाली फोगाट के शरीर पर चोट के निशान मिले.
Tiranga yatra in Adampur: हरियाणा के आदमपुर में तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान, यहां जानिए पीछे की राजनीति
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)