Congress MLA Surendra Panwar: हरियाणा के सोनीपत से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार ने हाल ही में 'धमकी भरे फोन' आने का दावा करते हुए विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा भेज दिया था, लेकिन अब पांच दिनों के बाद ही इसे वापस ले लिया है. हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने सोमवार शाम पत्रकारों से बताया कि सुरेंद्र पंवार ने उन्हें 14 जुलाई को फोन करके सूचित किया था कि उन्होंने अपना इस्तीफा भेज दिया है. ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि उन्हें एक ईमेल, व्हाट्सएप और बाद में एक हस्ताक्षरित पत्र के माध्यम से पंवार का इस्तीफा मिला. अध्यक्ष ने कहा, ''जब मैंने उनसे कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि यह व्यक्तिगत और पारिवारिक कारणों से है.''
स्तीफा वापस लेने की मांग पर विचार करेंगे- स्पीकर
अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि विधायक ने उनसे कहा था कि वह उनसे व्यक्तिगत रूप से मिलेंगे. उन्होंने कहा, ''हम इस्तीफा वापस लेने की मांग पर विचार करेंगे और कानूनी राय के मुताबिक फैसला लेंगे.'' बता दें कि हरियाणा में कांग्रेस पार्टी के 5 विधायकों को विदेशी नंबरों से फिरौती के लिए फोन आ चुके हैं. इनमें पैसे न देने पर विधायकों को जान से मारने की धमकियां दी गई हैं. इन्हीं 5 विधायकों में से सोनीपत के कांग्रेस एमएलए सुरेंद्र पंवार भी हैं.
पांच विधायकों को विदेश से आया था फोन
गौरतलब है कि हरियाणा के पांच विधायकों को हाल में कथित रूप से धमकी भरे फोन आए थे. जिसके बाद राज्य के गृह मंत्री अनिल विज ने मामले की आगे की जांच के लिए विशेष कार्य बल (एसटीएफ) को सौंप दिया है. वहीं उनका कहना है कि वह जांच से जुड़े घटनाक्रम की रोजाना निगरानी कर रहे हैं. जिन विधायाकों को धमकी भरा फोन आया था उनमें एक भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के हैं. वहीं शेष चार मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के हैं और अधिकांश फोन अज्ञात नंबरों से विधायकों के मोबाइल फोन पर की गई रंगदारी की धमकी से संबंधित हैं.