Haryana Earthquake: हरियाणा के सोनीपत में हिली धरती, सुबह चार बजे मसहूस हुए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.0
Earthquake in Sonipat: हरियाणा का सोनीपत आज सुबह भूकंप के झटकों से हिलता दिखाई दिया. भूकंप की तीव्रता 3.0 आंकी गई. जिससे जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ.
Haryana News: हरियाणा के सोनीपत जिले में रविवार सुबह धरती डोली और भूकंप के झटके महसूस किए गए. आज सुबह 4 बजे के करीब भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.0 मापी गई है. इसके साथ ही जान-माल के नुकसान की कोई जानकारी भी नहीं है.
आपको बता दें कि पिछले महीने हरियाणा के कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. 3 अक्टूबर की दोपहर की गुरुग्राम, फरीदाबाद के अलावा प्रदेश की राजधानी चंडीगढ़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. प्रदेश में दो दिन तीसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इससे पहले रोहतक और सोनीपत में भूकंप के झटके महसूस हुए थे. 3 अक्टूबर को दोपहर 2 बजकर 25 मिनट के करीब भूकंप आया था. जिसका केंद्र नेपाल रहा था. भूकंप की वजह से धरती के 10 किलोमीटर नीचे तक हलचल दर्ज की गई थी.
भूकंप की वजह क्या होती है?
धरती के अंदर कई प्लेंटें होती है जो समय-समय पर विस्थापित होती रहती है.इस सिद्धांत को हिंदी में प्लेट विवर्तनिकी और अंग्रेजी में प्लेट टैक्टॉनिकक कहते है. इसी सिद्धांत के अनुसार बताया जाता है कि पृथ्वी की ऊपरी परत लगभग 80 से 100 किलोमीटर मोटी होती है जिसको स्थल मंडल कहा जाता है. पृथ्वी की इस स्तह पर कई टुकड़ों पर प्लेटें तैरती रहती है. ये प्लेटें 10-40 मिलिमीटर प्रति वर्ष की गति से गतिशील रहती हैं. जबकि कुछ की गति 160 मिलिमीटर प्रति वर्ष भी होती है.
वहीं बात करें भूकंप की तीव्रता मापने की तो वो उसके लिए रिक्टर स्केल के पैमाने का इस्तेमाल होता है. जिसे रिक्टर मैग्नीट्यूड टेस्ट स्केल कहते है. इन भूकंप की तरंगों को रिक्टर स्केल के जरिए 1 से 9 तक के आधार से मापते है.
यह भी पढ़ें: Punjab News: लुधियाना में रेलवे ट्रैक पर 1 किलोमीटर तक दौड़ाया ट्रक, नशे में धुत ड्राइवर ने किया हंगामा