आरटीआई एक्टिविस्ट पीपी कपूर ने हरियाणा विधानसभा सचिवालय से 7 अप्रैल 2022 को आरटीआई में मिली सूचना से बड़ा खुलासा किया है. जिसमें बतया गया है कि हरियाणा के पूर्व विधायकों को हर साल 29.51 करोड़ रुपये खर्च करके पेंशन मिलती है. इस लिस्ट में सबसे अधिक पेंशन लेने वाले पूर्व विधायकों की बात करें तो उनमें सबसे पहले कांग्रेस के पूर्व मंत्री अजय यादव हैं, जिन्हें प्रति माह 2.38 लाख रुपये पेंशन मिलती है. इसके साथ ही हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला को मासिक पेंशन के रूप में 2.22 लाख रुपये मिलते हैं. वहीं पूर्व मंत्री संपत सिंह 2.14 लाख रुपये की पेंशन मिल रही है.
पानीपत के आरटीआई कार्यकर्ता पीपी कपूर द्वारा आरटीआई के माध्यम से मांगी गई जानकारी से पता चला है कि पूर्व कांग्रेस मंत्री बलबीर पाल शाह को 2.07 लाख रुपये और बीजेपी नेता कृष्ण लाल पंवार को 1.99 लाख रुपये की पेंशन मिल रही है. पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा, करण दलाल और महेंद्र प्रताप और भागी राम को 1.91 लाख रुपये प्रतिमाह पेंशन मिलती है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता बीरेंद्र सिंह को प्रति माह 1.76 लाख रुपये की पेंशन दी जा रही है.
फूल चंद मुलाना, उदय भान, शकुंतला भगवारिया, आनंद सिंह डांगी और रणदीप सुरजेवाला को 1.68 लाख रुपये की राशि का भुगतान किया जाता है. पेंशन के रूप में 1.6 लाख रुपये पाने वाले नेताओं में एचएस चट्ठा और अशोक अरोड़ा हैं और 1.52 लाख रुपये पेंशन चंदर मोहन, धर्मबीर गाबा और निर्मल सिंह को दी जाती है. वहीं हाल ही में आप में शामिल हुए पूर्व मंत्री निर्मल सिंह ने तीन पेंशन का त्याग कर सिर्फ एक पेंशन पाने की मंशा जाहिर की है.
Delhi News: दिल्ली सरकार का मजदूरों को तोहफा, कंस्ट्रक्शन वर्कर्स के खाते में भेजे 5-5 हजार रुपये
परिवार पेंशन पर 3.11 करोड़ रुपये सालाना होते हैं खर्च
सावित्री जिंदल, करतार सिंह भड़ाना, कुलदीप शर्मा और रेणुका बिश्नोई को एक-एक लाख रुपये पेंशन मिल रही है. चौटाला के बेटे अजय चौटाला को 61,800 रुपये प्रतिमाह पेंशन मिलती है. इसके साथ ही फैमिली पेंशन लेने वालों में पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल की विधवा जसमा देवी हैं जिन्हें 99,619 रुपये मिलते हैं और शमशेर सिंह सुरजेवाला की विधवा विद्या सुरजेवाला जिन्हें 87,975 रुपये की पेंशन मिल रही है. हरियाणा के 275 पूर्व विधायक और 128 पूर्व विधायकों के परिजन पेंशन ले रहे हैं. इन विधायकों की मिलने वाली पेंशन की राशि 26.4 करोड़ रुपये प्रति वर्ष है और परिवार पेंशन पर सालाना 3.11 करोड़ रुपये खर्च किए जाते हैं.