Haryana News: महिला कोच ने हरियाणा के खेल मंत्री पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, क्या बोले संदीप सिंह?
Haryana News: इन आरोपों पर हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि जूनियर कोच ने निराधार इल्जाम मेरे ऊपर लगाए हैं. मुझे दुख है कि मैं खिलाड़ियों की मदद करता हूं और मेरे उपर ऐसे इल्जाम लगाए गए हैं.
Sandeep Singh Sexual Harassment: हरियाणा के खेल मंत्री और पूर्व हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह विवादों में आ गए हैं. नेशनल एथलीट और हरियाणा में नियुक्त जूनियर कोच ने संदीप सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि खेल मंत्री ने अपने आवास पर बुलाकर मुझसे छेड़छाड़ की. महिला कोच ने कहा खेल मंत्री संदीप सिंह ने उनके इंस्टाग्राम के जरिए कॉन्टेक्ट किया था. खेल मंत्री संदीप सिंह ने उसको कहा मेरी बात मानने पर आपको सभी सुविधाएं और मनचाही जगह पोस्टिंग मिलेगी. कोच ने आरोप लगाया कि जब मैंने मंत्री संदीप सिंह की बात नही मानी तो उसके बाद उसका तबादला कर दिया गया और ट्रेंनिग तक रोक दी गई.
आरोप लगाते हुए महिला कोच ने कहा कि इस घटना की शिकायत के लिए वह डीजीपी कार्यालय, सीएम हाउस और गृह मंत्री अनिल विज के पास भी शिकायत करने गईं. हालांकि उनकी सुनवाई नहीं हुई इसलिए वह आज गुरुवार (29 दिसंबर) को इनेलो नेता अभय चौटाला से मिलीं. पीड़ित कोच ने कहा अभय चौटाला ने हिम्मत देकर मीडिया के सामने आने के लिए कहा. कोच ने कहा कि मुझे किसी जगह से कोई मदद नहीं मिली इसलिए अब मीडिया के सामने आई हूं. कोच का कहना है कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए मुझसे बात की लेकिन एक ऐसा सॉफ्टवेयर इस्तेमाल किया है जिस पर चैट का रिकॉर्ड नहीं मिल सके. कोच ने कहा कई दूसरी महिला खिलाड़ियों के साथ भी इस तरह की हरकत की है लेकिन वो सामने नहीं आई हैं.
जानें क्या बोले खेल मंत्री संदीप सिंह
वहीं अपने उपर लगे आरोपों पर हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि आज जूनियर कोच ने निराधार इल्जाम मेरे ऊपर लगाए हैं. ये आरोप एक राजनीतिक दल के दफ्तर से लगाए हैं. मुझे दुख है कि मैं खिलाड़ियों की मदद करने की कोशिश करता हूं पर ऐसे इल्जाम लगाए गए हैं. ये राजनीतिक भी है क्योंकि हरियाणा खेलों में काफी आगे बढ़ रहा है जब से में खेल मंत्री बना हूं. मैं खुद इसकी निष्पक्ष जांच कराउंगा, इस जूनियर कोच की भी मैंने मदद की थी. इस जूनियर कोच को नौकरी भी मिली, पिछले शाम ये महिला कोच मेरे कैम्प ऑफिस में भी आई थी. मैंने उनके मुद्दे पर डायरेक्टर स्पोर्ट्स को फोन किया था.
पोस्टिंग की वजह से नाराज है महिला- संदीप सिंह
संदीप सिंह ने कहा कि इस महिला कोच के पिछले कामों की भी जांच होनी चाहिए. इस महिला को अपने गृह जिले न जाके पंचकुला रहना था और इसकी पोस्टिंग झज्जर में हुई थी. शायद उससे ये महिला नाराज हो गई हो, कई और खिलाड़ियों और कोचों ने इस महिला के अभद्र व्यवहार के खिलाफ शिकायतें की हैं. क्यों किसी राजनीतिक पार्टी के दफ्तर में जाकर उस महिला कोच ने इल्जाम लगाए, इसमें विपक्ष राजनीति कर रहा है. पुलिस इस मामले की निष्पक्ष जांच करेगी. मुख्यमंत्री से मैं मांग भी करूंगा कि एक टीम बनाकर इस मामले की जांच की जाए.
सीएम को मंत्री को बर्खास्त करना चहिए- अभय चौटाला
वहीं इस मामले को इनेलो नेता अभय चौटाला ने कहा नेशनल खिलाड़ी ने हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह पर आरोप लगाए हैं. महिला कोच नेशनल लेवल की एथलीट है और उसने अपनी बात रखी कि किस तरह से एक खेल मंत्री एक खिलाड़ी के साथ व्यवहार करता है. अभय चौटाला ने कहा कि इस मामले का सीएम को तुरंत संज्ञान लेना चहिए और मंत्री को बर्खास्त करना चहिए. अभय चौटाला ने कहा अगर मंत्री खिलाड़ियों के साथ ऐसा व्यवहार करेंगे तो कैसे मैडल मिलेंगे. सीएम से बात करूंगा कि इस पर कार्रवाई करें संदीप सिंह को बर्खास्त करके सरकार एसआईटी बनाकर जांच करवाए.