Haryana के खेल मंत्री Sandeep Singh पर महिला कोच ने लगाए यौन उत्पीड़न के आरोप, AAP ने की जेल भेजने की मांग
Haryana News: महिला कोच के आरोपों के बाद खेल मंत्री संदीप सिंह विवादों में घिरते नजर आ रहे है. खेल मंत्री ने दावा किया है कि उनके खिलाफ षड़यंत्र रचा जा रहा है.
Haryana News: हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह (Sandeep Singh) पर खेल विभाग (Sports Department) की जूनियर महिला कोच के लगाए गए आरोपों के बाद अब प्रदेश में सियासत शुरू हो गई है. आम आदमी पार्टी नेता नवीन जयहिंद (Naveen Jaihind) ने एक वीडियो जारी कर खेल मंत्री संदीप सिंह पर कार्रवाई करने की मांग की है. नवीन जयहिंद ने कहा कि जिस तरह सरकार ने मुझपर कार्रवाई कर मुझे जेल भेजा था उसे भी ज्यादा तेजी से खेल मंत्री के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.
खेल मंत्री पर आरोप लगना कोई छोटा मामला नहीं
नवीन जयहिंद ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर हमला बोलते हुए कहा कि खेल विभाग महिला कोच द्वारा खेल मंत्री पर छेड़खानी का आरोप लगाने और अन्य महिला कोच और खिलाड़ियों के साथ ऐसा होना गंभीर मुद्दा बताया है. जयहिंद ने कहा कि हरियाणा सरकार के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे की सच्चाई यही है कि सरकार के मंत्रियों से बेटियां बचाओं. नवीन जयहिंद ने खेल मंत्री को तुरंत हटाने की मांग की है. खेल मंत्री पर आरोप लगना कोई छोटा मामला नहीं है.
खेल मंत्री को भेजा जाए जेल
नवीन जयहिंद ने कहा कि जिस भी लड़की के साथ गलत हुआ है वो खुद आगे आकर अपनी आवाज उठाएं. ताकि कोई और इस मंत्री का शिकार ना हो सके. वही जयहिंद ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से जांच में देरी ना होने और एक सप्ताह में रिपोर्ट पेश करने की मांग की है और सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि देखते है कि सरकार खेल मंत्री पर कैसे एक्शन लेती है अगर महिला कोच झूठी है तो उसपर कार्रवाई होनी चाहिए और यदि मंत्री दोषी है तो उसे तुरन्त कार्रवाई कर जेल भेजा जाना चाहिए.
अभय चौटाला ने भी की मंत्री को बर्खास्त करने की मांग
वही ईनलो नेता अभय चौटाला ने भी महिला कोच द्वारा खेल मंत्री पर लगाए गए आरोप के बाद सीएम मनोहर लाल खट्टर को तुरन्त संज्ञान लेने के लिए कहा है और साथ ही खेल मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की है.
यह भी पढ़ें: Haryana News: महिला कोच ने हरियाणा के खेल मंत्री पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, क्या बोले संदीप सिंह?