हरियाणा कर्मचारी आयोग ने विभिन्न परीक्षाओं की तारीखों का शेड्यूल घोषित कर दिया है. इस शेड्यूल में कैनाल पटवारी, ग्राम सचिव और महिला कांस्टेबल पदों के लिए होने वाली परीक्षा की तारीखों का विवरण है. इन तीनों ही पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एग्जाम शेड्यूल देख सकते हैं. ऐसा करने के लिए एचएसएससी की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – hssc.gov.in


ये हैं परीक्षा तारीखें –


एचएसएससी के कैनाल पटवारी, ग्राम सचिव और महिला कांस्टेबल पदों के लिए होने वाली परीक्षा की तारीखें इस प्रकार हैं. कैनाल पटवारी और ग्राम सचिव पदों की परीक्षा 26, 27 और 28 दिसंबर 2021 के दिन आयोजित होगी. जबकि महिला कांस्टेबल पदों के लिए परीक्षा आयोजन का दिन 12 दिसंबर 2021 तय किया गया है. कुल मिलाकर साल के अंत तक परीक्षाएं संपन्न हो जाएंगी.


जल्द होगा एडमिट कार्ड रिलीज –


एचएसएससी के कैनाल पटवारी, ग्राम सचिव और महिला कांस्टेबल पदों के लिए होने वाली परीक्षा का एडमिट कार्ड भी कुछ ही समय में जारी किया जाएगा. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने और परीक्षा के विषय में किसी भी प्रकार का अपडेट पाने के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट का ही प्रयोग करें. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ऑफीशियल वेबसाइट से रिलीज होने के बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकते हैं.


एग्जाम पैटर्न –


एचएसएससी के इन पदों के लिए होने वाली परीक्षा में कुल 90 मल्टीपल च्वॉइस क्वैश्चन पूछे जाएंगे और इन्हें हल करने के लिए 90 मिनट का ही समय दिया जाएगा. पेपर के मोटे तौर पर दो भागों में बंटा मान सकते हैं जिसमें से 75 प्रतिशत वेटेज जनरल अवेयरनेस, रीजनिंग, मैथ्स, साइंस, कंप्यूटर, इंग्लिश, हिंदी या संबंधित सब्जेक्ट को दिया जाएगा. वहीं 25 प्रतिशत में हिस्ट्री, करेंट अफेयर्स, लिटरेचर, ज्योग्राफी, सिविक्स, एनवायरमेंट, कल्चर आदि शामिल होंगे.


यह भी पढ़ें:


UP Lekhpal Bharti 2021: परीक्षा में बचा है कुछ ही समय, अंत समय में ऐसे करें तैयारी, यहां देखें लास्ट मिनट प्रिपरेशन टिप्स 


UP SI Exam 2021: उत्तर प्रदेश SI परीक्षा 2021 के लिए एग्जाम सिटी के डिटेल्स आधिकारिक वेबसाइट पर हुए अपलोड, यहां से करें चेक