Haryana News: हरियाणा में गुहला के विधायक ईश्वर सिंह को थप्पड़ मारने के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है. हरियाणा राज्य अनुसूचित आयोग के अध्यक्ष डॉ. रविंदर बलियाला ने अब इस मामले में संज्ञान लिया है. उन्होंने हरियाणा डीजीपी को मामले में कार्रवाई करने के लिए कहा है और मामले की एक व्यापक रिपोर्ट राज्य अनुसूचित आयोग को सौंपने को कहा है. आपको बता दें कि कैथल में बाढ़ का निरीक्षण करने पहुंचे विधायक ईश्वर सिंह को महिला ने थप्पड़ मार दिया था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है.


अनुसूचित आयोग विधानसभा अध्यक्ष से भी किया संपर्क
राज्य अनुसूचित आयोग के अध्यक्ष डॉ. रविंदर बलियाला ने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष से भी इस मामले को लेकर संपर्क किया. बलियाला की तरफ से कहा गया कि भविष्य में ऐसी घटना फिर ना हो इसके लिए एक विधायी नीति तैयार की जाए. वहीं डीजीपी से अलग से इस मामले में व्यापक रिपोर्ट मांगी गई है.


मामले पर क्या कहते है विधायक
मामले को लेकर जेजेपी विधायक ईश्वर सिंह का कहना है कि वो एक जनप्रतिनिधि हैं. बाढ़ की वजह से लोग परेशानी में है. ऐसे में उनका गुस्सा होना वाजिब है. लोगों की परेशानी सुनना और उनका समाधान करना उनका फर्ज है लेकिन महिला की हरकत से उसकी नैतिकता पता चलती है. विधायक की तरफ से पहले भी कहा गया था कि वो उस महिला के खिलाफ कोई कानूनी एक्शन नहीं लेंगे. उन्होंने महिला को माफ कर दिया है.


बाढ़ का कहर पहुंचा 12 जिलों तक
आपको बता दें कि हरियाणा में अब 12 जिले बाढ़ की चपेट में आ गए है. जिसमें से अंबाला, यमुनानगर, करनाल, कैथल, कुरुक्षेत्र और पानीपत 6 जिलों की हालत ज्यादा खराब दिखाई दे रही है. इन जिलों के 585 गांव बांढ़ से ज्यादा प्रभावित है. वहीं एक तरफ जहां यमुना नदी का जलस्तर जहां कम हुआ है तो मारकंडा, घग्गर, सरस्वती सहित अन्य नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ा है. 


यह भी पढ़ें: Haryana Flood News: हरियाणा में बाढ़ की चपेट में आए 12 जिले, 854 गांवों में भरा पानी, नदियों का बढ़ते जलस्तर ने बढ़ाई परेशानी