Sonipat News: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Musewala murder case) के आरोपी कुख्यात बदमाश गोल्डी बराड़ के शार्प शूटर प्रवीण उर्फ पीके कुलासी को एसटीएफ ने सोनीपत के झज्जर गांव से गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक प्रवीण गोल्डी बराड़ के साथ सीधे संपर्क में था और गोल्डी बराड़ के ही इशारे पर बदमाशों को हथियार सप्लाई करता था. फिलहाल, सोनीपत एसटीएफ प्रवीण से गहनता से पूछताछ कर रही है.
दरअसल एसटीएफ को शानिवार की रात एक संदिग्ध हालत में खड़ी एक कार मिली थी. एसटीएफ ने चालक की तलाशी ली तो उसके पास से दो विदेशी पिस्टल और एके-47 का एक कारतूस भी मिला है. शूटर अपने गैंग के साथ एक कारोबारी पर हमले की वारदात को अंजाम देने के लिए आया था. एसटीएफ इंस्पेक्टर सुखविंदर सिंह ने बताया कि हरियाणा पुलिस ने बदमाश पर पांच हजार का इनाम भी रखा गया था. हरियाणा के अलग-अलग थानों में बदमाश पर आधा दर्जन के लगभग संगीन मुकदमे दर्ज हैं. आगे उन्होंने बतााया उसे कोर्ट में पेश करके दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है.
ये भी पढ़ें- MSP Panel: 'पंजाब का अनाज गरीबों को बांटा जाता है, MSP पैनल में जगह मिले', सीएम मान की केंद्र से मांग
कई मामलों में है आरोपी
एसटीएफ अधिकारियों ने बताया कि शहर के विधायक से पांच करोड़ की रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी के आरोप में भी अधिकारी उससे पूछताछ करेंगे. वहीं एसटीएफ को एके-47 का कारतूस मिलने के बाद आशंका है कि एके-47 इसी कार से लाई गई होगी. एसटीएफ के खुलासे में सामने आया है कि प्रवीण कनाडा में बैठे कुख्यात बदमाश गोल्डी बरार के साथ सीधे संपर्क में था और उसी के इशारे पर बदमाशों को हथियार सप्लाई करता था.