Coronavirus: पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के ओमीक्रॉन वेरिएंट का कहर बढ़ता जा रहा है. देशभर में ओमिक्रॉन (Omicron) के 200 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. हरियाणावासियों के लिए हालांकि राहत की खबर सामने आई है. प्रदेशभर में अभी तक ओमीक्रॉन वेरिएंट का कोई मामला सामने नहीं आया है. हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की ओर से इस बात का दावा किया गया है.


अनिल विज ने ओमीक्रॉन से निपटने के लिए पूरी तैयारियां करने की बात भी कही. हरियाणा सरकार के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ''अभी तक राज्य में ओमीक्रॉन वेरिएंट का कोई भी केस नहीं पाया गया है. राज्य सरकार की ओर से ओमीक्रॉन वेरिएंट से निपटने के लिए पूरी तैयारियां की गई हैं. अगर केसों में किसी भी तरह की बढ़ोतरी देखने को मिलती है तो हम कड़े कदम उठाएंगे.''


अनिल विज ने राज्य का वैक्सीन स्टेटस भी उपलब्ध करवाया है. अनिल विज ने कहा, ''19 दिसंबर तक राज्य में 3,11,86,292 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं. हरियाणा के गुरुग्राम में 100 फीसदी लोगों को वैक्सीन का डोज दिया गया है. हरियाणा सरकार ने कोविड से निपटने के लिए पूरी तैयारियां कर रखी हैं.''


गुरुग्राम में मिले सबसे ज्यादा मामले


हरियाणा में मंगलवार को कोरोना वायरस के 43 नए मामले सामने आए हैं, जबकि एक व्यक्ति को अपनी जान गंवानी पड़ी है. हरियाणा में अब तक कोरोना वायरस के 7,72,271 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं कोविड 19 से मरने वाले लोगों की संख्या 10,062 हो गई है.


हरियाणा में गुरुग्राम से सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं. गुरुग्राम में मंगलवार को 23 नए मामले सामने आए. फिलहाल राज्य में कोविड 19 के 234 एक्टिव केस हैं.


Punjab News: पंजाब सरकार के खिलाफ तेज हो सकता है किसानों को आंदोलन, सीएम चन्नी से होगी मीटिंग