Haryana News: हरियाणा के अंबाला जिले के बलाना गांव में शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार बीती रात को खाना खा कर परिवार सोया सुबह देखा गया तो सब के सब मृत मिले. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. फिलहाल मौत के असली कारणों का खुलासा नहीं हुआ है. घटनास्थल पर पहुंची सीन ऑफ क्राइम टीम और सदर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया गया है. गांव वालों से पूछताछ जारी है.
मृतकों की पहचान
डीएसपी जोगिंदर शर्मा के मुताबिक मृतकों की पहचान 65 वर्षीय संगत राम पुत्र जागीर सिंह, महिंद्रो कौर पत्नी संगत राम, 34 वर्षीय सुखविंदर सिंह पुत्र संगत राम, रीना पत्नी सुखविंदर सिंह, 5 वर्षीय आशु पुत्री सुखविंदर सिंह, 7 वर्षीय जस्सी पुत्री सुखविंदर सिंह के तौर पर हुई है.
डीएसपी जोगिंदर शर्मा ने बताया
मिली जानकारी के मुताबिक युवक ने पहले अपने माता-पिता, पत्नी व बच्चों को जहर दिया. इसके बाद खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल मौत के असली कारणों का खुलासा नहीं हुआ है. डीएसपी जोगिंदर शर्मा ने मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि "जैसे ही इस घटना की उन्हें सूचना मिली तुरंत उनकी टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पायेगा. फिलहाल जांच की जा रही है."
ये भी पढ़ें-
Punjab News: पहले हनीट्रैप में फंसाया, फिर मिलने के लिए बुलाया, इंजीनियरिंग के छात्र को कर लिया किडनैप