हरियाणा टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट 2021 (HTET) के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा द्वारा आगे बढ़ा दी गई है. पहले एचटीईटी परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 नवंबर 2021 थी जिसे अब बढ़ाकर 30 नवंबर 2021 कर दिया गया है. कैंडिडेट्स अब इस बढ़ी हुई तारीख के रात बारह बजे तक अप्लाई कर सकते हैं. इस बारे में आधिकारिक नोटिस बीएसईएच यानी बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा की ऑफीशियल वेबसाइट पर दिया हुआ है, जहां से डिटेल में जानकारी पा सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता है – bseh.org.in
इस तारीख को शुरू हुए थे आवेदन –
एचटीईटी परीक्षा 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 नवंबर 2021 से आरंभ हुए थे. ये परीक्षा पीजीटी, पीआरटी और टीजीटी टीचर्स के रिक्रूटमेंट के लिए आयोजित की जा रही है. इस साल की हरियाणा टीचर एलिजबिलिटी परीक्षा 18 और 19 दिसंबर 2021 के दिन आयोजित की जाएगी. परीक्षा की कुल अवधि 150 मिनट होगी. बाकी किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
महत्वपूर्ण तारीखें –
एचटीईटी परीक्षा के लिए आवेदन करने का अंतिम दिन – 30 नवंबर 2021
एचटीईटी परीक्षा के लिए किए गए आवेदनों में ऑनलाइन सुधार करने का अंतिम दिन – 01 से 03 दिसंबर 2021.
ऑनलाइन होंगे आवेदन –
हरियाणा टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट के लिए जो कैंडिडेट आवेदन करना चाहते हों, वे आधिकारिक वेबासइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं क्योंकि आवेदन केवल ऑनलाइन ही किए जा सकते हैं. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि अप्लाई करने से पहले पात्रता आदि के विषय में विस्तार से जानकारी हासिल कर लें उसके बाद ही अप्लाई करें.
यह भी पढ़ें: