Haryana News: हरियाणा के सिरसा (Sirsa) की जिला कोर्ट में सोमवार सुबह एक रोचक घटना हुई. यहां पत्नी से तलाक के केस की सुनवाई के लिए मानसा से आया सरकारी टीचर जज की कुर्सी पर जाकर बैठ गया. वहां उसने सफाई कर्मियों से कहा, जाओ मेरे लिए चाय-नाश्ता लेकर आओ. अपना काम जल्दी से निपटाओ. वहीं इसके बाद उसे सीआईए की टीम ने अरेस्ट कर लिया.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मानसा में बांदरा गांव का कर्मजीत (35) सरकारी स्कूल में टीचर है. उसने परिवार के खिलाफ जाकर लव मैरिज की थी. वहीं अब अब पत्नी के साथ उसका तलाक का केस चल रहा है. इसी मामले में वह पेशी के लिए सुबह 9 बजे सिरसा की जिला अदालत में पहुंचा था. सुबह 9 बजे जज सलोनी गुप्ता की कोर्ट में सफाई कर्मचारी सफाई कर रहे थे. उसी समय वह अचानक कोर्ट में अंदर चला गया और जज की कुर्सी पर जाकर बैठ गया. जब सफाई कर्मचारियों ने उसे देखा और उसे टोका तो उसने बोला, जल्दी करो, मेरे पास टाइम नहीं है और मेरे लिए एक कप कॉफी और फिर नाश्ता लेकर आओ. वहीं इतना सुनते ही सफाई कर्मचारियों की उसके साथ बहस हो गई. जैसे ही उन्होंने इसकी सूचना सिक्योरिटी और कोर्ट के अन्य कर्मचारियों को दी तो वह कोर्ट से बाहर निकल गया.
पुलिस ने हिरासत में लिया
इसके बाद उसने जज पूजा सिंगला के बंद पड़े कोर्ट के गेट पर लात मारी. इसी दौरान सीआईए की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पता चला कि वह गांव रंगा में विवाहित है और उसका अपनी पत्नी के साथ विवाद चल रहा है. उसका मानसिक संतुलन भी ठीक नहीं होने की बात भी सामने आई है. सीआईए की टीम उसे पकड़कर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की. इसके बाद सिविल लाइन थाने के पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया.