Sonipat News: ये है हरियाणा का पहला फ्री Wifi वाला गांव, लोगों की दी जा रहीं ये खास सुविधा
Sonipat News: सोनीपत जिले का ठरू गांव प्रदेश का पहला डिजीटल गांव बन गया है. जहां लोगों को फ्री वाई-फाई की सुविधा दी गई है. जिसके चलते गांव के युवाओ और महिलाओं में उत्साह देखने को मिल रहा है.
Haryana News: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया बनाने के सपने को साकार करने के लिए हरियाणा के कई गांवों की पंचायतें सामने आ रही हैं. सोनीपत जिले के गांव ठरू की पंचायत ने गांव में फ्री वाई-फाई की सुविधा दी हैं, जिससे गांव के युवाओं से लेकर महिलाओं तक को लाभ मिल रहा है. गांव ठरू हरियाणा का ऐसा पहला गांव बन गया है, जहां ग्राम पंचायत ने पूरे गांव को फ्री वाई-फाई दिया हो.
गांव में फ्री वाई-फाई की सुविधा
हरियाणा में इस साल बेशक करीब 2 साल की देरी से पंचायती चुनाव हुए लेकिन जैसे ही हरियाणा में पंचायती चुनाव हुए और गांव के लोगों ने अपने गांव की सरकार चुनी तो गांव के विकास कार्यो में तेजी दिखाई दे रही है. सोनीपत जिले के गांव ठरू की पंचायत ने अपने गांव को वाई फाई फ्री बना दिया है, जिसके चलते गांव के युवाओ और महिलाओं में खासकर उत्साह देखने को मिल रहा है. युवा को पढ़ाई से लेकर खेल के नई-नई तरीके सीखने के लिए यह पहल काफी लाभ दे रही है. वही गांव की महिला सरपंच सरोज का कहना है कि कोरोना काल के बाद युवाओं की पढ़ाई ऑनलाइन हो रही है. इसको देखते हुए यह कदम उठाया गया है. जिसका फायदा सभी उठा रहे है. गांव के सभी युवा वर्ग को इससे फायदा हो रहा है.
गरीब परिवारों को भी मिलेगी सहायता
गांव की सरपंच सरोज का कहना है कि फ्री वाई-फाई की सुविधा गांव के उन गरीब परिवारों के लिए 1 मील का पत्थर साबित होगी, जो हर महीने अपना इंटरनेट का मोबाइल रिचार्ज नहीं करवा पाते. उसकी वजह से उनके बच्चों की पढ़ाई बाधित होती है. इससे उन गरीब परिवारों के बच्चों की पढ़ाई भी सुचारू रुप से चल सकेगी. इसके अलावा आधुनिक शिक्षा नीति और उसके बदलाव और उसके पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी भी अब ऑनलाइन माध्यम से पता की जा सकेगी.
यह भी पढ़ें: Waris Punjab De: डिब्रूगढ़ जेल में बंद अमृतपाल सिंह की बढ़ सकती हैं मुश्किलें! NSA के तहत गठित बोर्ड ने दर्ज किए बयान