Khali Meets Haryana Minister Anil Vij: द ग्रेट खली (The Great Khali), भाजपा में शामिल होने के बाद आज हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज (Anil Vij) से मिलने के लिए अंबाला पहुंचे, जहां पर उन्होंने गृहमंत्री अनिल विज के तौर-तरीकों को सीखने की बात कही. ऐसा कहते हुए खली ने कहा कि लाइन यहां से शुरुआत होती है. मंत्री विज के काम करने का जो तरीका है, जज्बा है, जोश है वह बिलकुल अलग है. वो भी उसी राह पर चलते हुए प्रदेश में खेलों पर काम करना चाहते हैं. बता दें कि बीते दिनों मशहूर रेसलर रहे द ग्रेट खली ने बीजेपी ज्वाइन कर लिया है. 


कांग्रेस की नीतियां विभाजनकारी- अनिल विज


वहीं गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि ग्रेट खली मेरे पुराने मित्र है. अब इन्होंने भाजपा को ज्वाइन कर लिया है. इससे भाजपा को बहुत ताकत मिलेगी. लोगों में इनकी बहुत पहचान है. लोग इनकी बात को सुनते हैं और बातों को मानते हैं. इन्होंने खेलों में अपना नाम चमकाया है. प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए काम करेंगे. एक सवाल के जवाब में विज ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा देश में विभाजन कारी नीतियों ही चलाई है. इसके अलावा ये कुछ सोच नहीं सकते हैं. इसी सोच के कारण देश का बंटवारा करवाया है. वो बंटवारा हिंदुस्तान को चैन से रहने नहीं दे रहा. कभी आतंकवाद तो कभी हिजाब के रूप में देश को परेशान कर रहा है.


Punjab Election: CM चेहरे की रेस में पिछड़ने के बाद चुनाव प्रचार से गायब हैं Navjot Singh Sidhu, अब पत्नी ने कही ये बड़ी बात


प्रधानमंत्री की नीतियों से प्रभावित होकर ज्वाइन किया बीजेपी- खली


खली ने कहा कि पहले मेरा छोटा परिवार था. अब भाजपा में शामिल होने के बाद परिवार बड़ा हो गया है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा को ज्वाइन किया है. देश के लिए प्रधानमंत्री बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. सभी को देश को विकास में साथ देना चाहिए. खली ने यह भी कहा कि हमारे प्रधानमंत्री जी दिन-रात काम करते है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम ऊपर लेकर गए हैं. अब एक अंतराष्ट्रीय स्तर पर भारतीयों की एक पहचान बनाई है. इससे पहले किसी प्रधानमंत्री ने शायद ही ऐसा किया हो.


Hijab Row: दिल्ली के शाहीन बाग में ‘हिजाब’ के समर्थन में उतरी महिलाएं, बोलीं- हम कर्नाटक की बहनों के साथ