Haryana News: हरियाणा के पंचकुला में एक नाइट क्लब के बाहर हवा में फायरिंग करने से एक युवक घायल. दोस्त के साथ क्लब के बाहर निकलने पर युवक ने फायर किया जिसके बाद गोली गलती से उसके दोस्त को जा लगी. वहीं इस वाकये को देख कर आए क्लब बाउंसरों पर भी युवक ने गोली चला दी. इस हादसे के बाद से युवक फरार हैं. वहीं पुलिस सीसीटीवी की मदद से जांच में जुटी है.
पुलिस ने युवक के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला और मालिक के खिलाफ क्लब को 1 बजे तक खोलने का मामला दर्ज कर लिया है. लुधियाना निवासी मोहित रविवार को तीन अन्य लोगों के साथ "कोको कैफे एंड लाउंज" आया था मोहित के साथ एक महिला भी थी.
सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि 4:40 बजे सुबह क्लब के बाहर आरोपी मोहित एक महिला के साथ पार्किंग की ओर जा रहा है. इसी दौरान मोहित ने अचानक से पिस्तौल निकाल कर हवा में फायर कर दिया और गोली गलती से उसके दोस्त को लग गई. इस बीच क्लब के बाउंसरों के साथ कहासुनी होने पर मोहित ने उन पर भी गोली चला दी.
ये भी पढ़ें-