Haryana News:  हरियाणा के पांच विधायकों को हाल में कथित रूप से धमकी भरे फोन आए है. जिसके बाद राज्य के गृह मंत्री अनिल विज ने रविवार को कहा कि मामले को आगे की जांच के लिए विशेष कार्य बल (एसटीएफ) को सौंप दिया गया है. वहीं उनका कहना है कि वह जांच से जुड़े घटनाक्रम की रोजाना निगरानी कर रहे हैं. जिन विधायाकों को धमकी भरा फोन आया था उनमें एक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के हैं. वहीं शेष चार मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के हैं और अधिकांश फोन अज्ञात नंबरों से विधायकों के मोबाइल फोन पर की गई रंगदारी की धमकी से संबंधित हैं.


विज ने सोनीपत में मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमने इस मामले को जांच के लिए विशेष कार्य बल को सौंप दिया है और एसटीएफ इस पर काम कर रही है और मैं रोजाना जांच से जुड़े घटनाक्रम की निगरानी कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि एसटीएफ की जांच जारी है लेकिन इस स्तर पर मैं सार्वजनिक रूप से विवरण साझा नहीं कर सकता. राज्य में कानून-व्यवस्था खराब होने के विपक्ष के आरोप पर विज ने कहा कि विधायकों को ये सभी फोन विदेशों से आ रहे हैं.


Rain Update: पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में अगले दो दिनों में भारी बारिश का अनुमान, पढ़ें मौसम से जुड़ा अपडेट


पिछले महीने भाजपा विधायक संजय सिंह को कथित तौर पर जबरन वसूली का फोन आया था. जिसमें फोन करने वाले ने खुद को कुख्यात नीरज बवाना गिरोह का सहयोगी बताया साथ ही पांच लाख रुपये की मांग की थी. सिंह द्वारा बाद में दायर एक शिकायत के अनुसार, उन्हें 25 जून को व्हाट्सऐप पर जबरन वसूली का संदेश भी मिला था.


ये भी पढ़ें-


Punjab Board Marking Scheme: पंजाब बोर्ड ने बदली क्लास नौ से बारह के इन विषयों की मार्किंग स्कीम, यहां पढ़ें डिटेल्स