Haryana News: हरियाणा के नूंह में एक किशोर द्वारा तीन साल की बच्ची का कथित तौर पर अपहरण कर उसके साथ रेप का मामला सामने आया है. पुलिस ने बुधवार को इस मामले की जानकारी दी. पीड़ित बच्ची के पिता ने पुलिस में लिखाई शिकायत में कहा कि मंगलवार सुबह जब उसकी पत्नी खेत पर जा रही थी तो उसकी बेटी अपनी मां के पीछे-पीछे चल दी. उन्होंने बताया कि उसकी पत्नी को इस बात की भनक ही नहीं लगी कि उसकी बेटी उसके पीछे-पीछे चली आ रही है. बच्ची अपनी मां से काफी पीछे रह गई इसी दौरान एक 14 साल के नाबालिग लड़के ने उस बच्ची को अगवा कर लिया.
खेत पर जाने के दौरान पिता ने सुनी बेटी के रोने की आवाज
मासूम बच्ची के पिता ने कहा, 'इसके कुछ समय बाद जब मैं अपने खेतों की तरफ जा रहे थे तो मैंने रोते हुए अपनी बच्ची की आवाज सुनी. जब मैं उसके पास पहुंचा तो वह बहुत ही बुरी स्थिति में थी. मैं उसे उठाकर अस्पताल ले गया.' पीड़ित के पिता ने कहा कि लड़का वहां से फरार हो चुका था और इसके तुरंत बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी.
पांच घंटे के अंदर पुलिस ने आरोपी को पकड़ा
पीड़ित के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की और आरोपी को हिरासत में ले लिया है. नूंह के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने कहा कि हमने इस मामले में एक विशेष टीम का गठन किया और घटना के पांच घंटे के भीतर आरोपी लड़के को पकड़ लिया. पुलिस ने बताया कि बच्ची की हालत गंभीर है और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि आरोपी 14 वर्षीय लड़के के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और अब उसे बुधवार को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा.