Haryana Government School Students To Do Online Classes This Summer Vacations: इस बार हरियाणा (Haryana) में गर्मियों की छुट्टियां (Haryana Summer Vacations) एक से तीस जून 2022 के मध्य हो रही हैं. हालांकि दसवीं और बारहवीं के छात्रों (Haryana Class 10th & 12th Students) के लिए ये छुट्टियां क्लास से मुक्ति का बहाना नहीं बनेंगी. इस बार हरियाणा के सरकारी स्कूलों (Haryana Government Schools) में समर वैकेशंस में भी क्लासेस होंगी वो भी ऑनलाइन. ये व्यवस्था केवल दसवीं और बारहवीं के छात्रों के लिए है और इन छुट्टियों में करीब पांच लाख छात्र ऑनलाइन पढ़ाई कर सकेंगे. बता दें कि प्रदेश में अब तक तीन लाख टेबलेट (Haryana Free Tablet Yojna) बांटे जा चुके हैं. बाकी के टेबलेट 31 मई तक बांट दिए जाएं ऐसी प्लानिंग है.
ताकी उठाया जा सके योजना का पूरा लाभ –
हरियाणा शिक्षा विभाग की पूरी कोशिश है कि स्टूडेंट्स और टीचर्स को जो फ्री लैपटॉप और डेटा उपलब्ध कराया गया है उसका ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल हो सके. अगर पढ़ाई में कोई समस्या आती है तो इन छुट्टियों में उसे दूर कर लिया जाए.
इन छुट्टियों में पढ़ाई का पूरा ट्रायल कर लिया जाए ये सरकार की योजना है. इसका फायदा ये होगा कि नए सेसन में यानी एक जुलाई से बिना किसी परेशानी के ऑनलाइन पढ़ाई करवाई जा सकेगी.
पहली बार होगी टेबलेट से पढ़ाई –
बता दें कि ऐसा पहली बार होगा जब सरकारी स्कूलों में टेबलेट से ऑनलाइन पढ़ाई होगी. इस दौरान छात्रों को ऑनलाइन करियर काउंसलिंग, प्रोजेक्ट आदि दिए जाएंगे, जो उन्हें ऑनलाइन ही जमा करने होंगे. विभाग का मानना है कि ये टीचर्स और स्टूडेंट्स दोनों के लिए इंट्रेस्टिंग होगा.
यह भी पढ़ें: