Haryana Schools: हरियाणा के स्कूलों में जल्द लागू होगी नई शिक्षा नीति, NEP के तहत होता रहेगा सिलेबस में बदलाव
Haryana Schools To Adopt NEP 2020 Soon: हरियाणा में नई शिक्षा नीति के तहत स्कूलों में जल्द ही कई स्तर पर बदलाव किए जाएंगे. इस दिशा में प्रयास शुरू कर दिए गए हैं.
Haryana Government To Implement NEP 2020 In Haryana Schools Soon: साल 2020 में जब नई शिक्षा नीति लागू (New Education Policy 2020) की गई थी तो प्रदेशों को 2030 तक का समय दिया गया था कि वे इस समय तक एनईपी लागू कर लें. हालांकि हरियाणा राज्य (Haryana) ने तत्परता दिखाते हुए जल्द ही यहां के स्कूलों (Haryna Schools) में न्यू एजुकेशन पॉलिसी लागू करने का लक्ष्य (Haryana Schools NEP) रखा है. इसी स्पीड से काम हुआ तो हरियाणा के स्कूलों में साल 2025 तक नई शिक्षा नीति लागू हो जाएगी. इस क्रम में हरियाणा राज्य उच्च शिक्षा परिषद (Haryana State Council of Higher Education) ने कई बड़े बदलाव करने के लिए विशेषज्ञों की राय लेना शुरू कर दिया है.
हाल ही में आयोजित हुआ सेमिनार –
हरियाणा राज्य (Haryana Governemnt) की हायर एजुकेशन काउंसिल ने नई शिक्षा नीति लागू (NEP 2020) करने के लिए सिलेबस में बदलाव से लेकर पढ़ाने के तरीकों को बदलने तक कई मुद्दों पर विचार-विमर्श शुरू कर दिया है. इसके लिए हर स्तर के विशेषज्ञों से राय ली जा रही है. हाल ही में चंडीगढ़ में इस बाबत सेमिनार भी आयोजित हुआ..
शिक्षा क्षेत्र के विशेषज्ञों ने लिया हिस्सा –
चंडीगढ़ में हुए इस सेमिनार में राज्य के सभी विश्वविद्यायलों के वाइस चांसलर और डिप्टी वाइस चांसलर ने भाग लिया. सीएम ने इस सम्मेलन में राज्य के चार यूनिवर्सिटीज को केजी से पीजी क्लास तक के लिए शिक्षा के संसाधनों में बदलाव करने और शिक्षा में नैतिक मूल्यों को जोड़ने के मुद्दे पर सभी से राय मांगी.
यह भी पढ़ें: