Haryana News: टोहाना के स्कूल सैंट मेरी में रामायण के पात्रों का उड़ाया मजाक, स्कूल के खिलाफ शिकायत दर्ज
Haryana News: टोहाना का सेंट मेरी पब्लिक स्कूल मुश्किल में फंसता नज़र आ रहा है. स्कूल के खिलाफ रामायण के पात्रों का मजाक उड़ाने का मामला दर्ज हुआ है.
Haryana News: फ़तेहाबाद के टोहाना के स्कूल सेंट मेरी पब्लिक स्कूल में दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में बच्चों द्वारा आयोजित की गई रामलीला का मंचन विवादों के घेरे में आ गया है. इस मामले में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें भगवान राम, सीता व लक्ष्मण के पात्रों को बेहद ही मजाकिया ढंग से प्रस्तुत किया गया है.
जैसे ही वीडियो वायरल हुआ उसके बाद हिन्दू संगठनों में रोष फैल गया है. इस मामले में हिन्दू जागरण मंच की और से टोहाना थाने में शिकायत दी गई है. थाने में दी शिकायत में हिन्दू जागरण मंच के अजय कुमार, पारस कुमार, विकास कुमार, हरीश बंसल सहित मंच के सदस्य शामिल रहे.
मंच की ओर से दावा किया गया, '''5 नवंबर को सोशल मीडिया पर तीन वीडिओ वायरल हुए हैं, जिसमे सैंट मेरी स्कूल टोहाना के स्टाफ द्वारा स्कूल में करवाये जा रहे प्रोग्राम में रामायण के पात्रों का नाटकीय रूपांतरण किया गया, जिससे हिंदू समाज के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं. ये तीनों वीडियो देखने के बाद हिन्दू धर्म के लोगों को ठेस पहुंची है. इन वीडियो को सरेआम वायरल करके सोशल मीडिया पर भेजा जा रहा है. इसलिए सम्बंधित स्कूल के खिलाफ कार्यवाही की जाए.''
टोहाना पुलिस के पास पहुंची शिकायत
वहीं दूसरी और इस मामले में स्कूल की प्रिंसिपल ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी करके इस मामले में माफी मांगी है. बजरंग दल, हिसार मंडल के विभाग संयोजक विकास कुमार ने बताया कि ''टोहाना के सैंट मेरी स्कूल में छोटी दीपावली पर रामायण का आयोजन किया गया था, जिसमें भगवान राम, सीता, लक्ष्मण व हनुमान के पात्रों को गलत धारणा के तहत प्रदर्शित किया गया है.''
उन्होंने आगे कहा, ''इस मामले में टोहाना पुलिस को शिकायत की गई है. अगर इस मामले में कोई कार्यवाही नही हुई तो कल स्कूल के सामने हिन्दू संघठनों की ओर से धरना दिया जाएगा और हनुमान चालिसा का पाठ किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस मामले में 7 राज्यों में शिकायत भी दी जा चुकी है.''
उज्जैन: भगवान के घर में क्या पुजारी ही कर रहा था चोरी? वायरल वीडियो का सच देखिए