Haryana news: हरियाणा से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां 125 कर्मचारियों के शोषण का मामला अब पर्यटन एवं शिक्षा मंत्री कंवर पाल के पास पहुंचा है. 125 कर्मचारियों का आरोप है कि हरियाणा पर्यटन विभाग के अधिकारियों फरीदाबाद स्थित सूरजकुंड क्राफ्ट मेले में 2 दिन VIP ड्यूटी लगाई थी और उसके बाद तनख्वाह आई तो उसमें उन दो दिनों की पैसे काट लिए गए. उनके साथ शोषण किया गया है.


मार्च महीने की 28 और 29 तारिख को पर्यटक विभाग में कार्यरत 125 कर्मचारियों की ड्यूटी सूरजकुंड के क्राफ्ट मेले में ड्यूटी लगाई गई थी. इन सभी कर्मचारियों ने सुबह 9 बजे से लेकर रात 10 बजे तक VIP ड्यूटी की.


क्यों काट गई थी सैलरी


जिसके बाद जब इनकी सैलरी आई तो कर्मचारी परेशान हो गए. उनकी दो दिन की सैलरी काट ली गई थी. जिसको लेकर कर्मचारियों ने आरटीआई के माध्यम से जानकारी लेने की ठानी. आरटीआई के माध्यम से उन्हें पता चला कि जब उनकी ड्यूटी फरीदाबाद के सूरजकुंड क्राफ्ट मेले में लगी थी उस समय सर्व कर्मचारी संघ की हड़ताल चल रही थी. अधिकारियों ने उस हड़ताल को सफल दिखाने के लिए इन 125 कर्मचारियों को ड्यूटी पर नहीं दिखाया. जिसकी वजह से उनकी तनख्वाह काट ली गई. कर्मचारी अगर आरटीआई नहीं लगाते तो उन्हें पता ही लग पाता कि आखिर उनकी सैलरी क्यों काटी गई है.


कर्मचारियों ने मंत्री को दिया पत्र


पर्यटन एवं शिक्षा मंत्री कंवर पाल के पास शिकायत लेकर पहुंचे इन कर्मचारियों ने हरियाणा टूरिज्म कर्मचारी संघ की ओर से कर्मचारियों की 9 सूत्रीय मांगों को लेकर मंत्री को एक पत्र भी दिया. इस पत्र में कर्मचारियों की कई लंबित मांगों के अलावा उन्हें कैशलैस मेडिकल की सुविधा, हर महीने 7 तारीख को सैलरी देने की मांग की गई है. वहीं पर्यटन एवं शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने विभागीय अधिकारियों को आदेश दिया है कि तत्काल प्रभाव से इन कर्मचारियों की उचित मांगों को पूरा किया जाए.


ये भी पढ़ें:


राजस्थान कांग्रेस प्रभारी बनने के बाद भी सुखजिंदर सिंह रंधावा को रह गया ये मलाल, जानें पूरी कहानी


हरियाणा के अफसरों का कारनामा, कर्मचारियों से VIP ड्यूटी भी करवायी, फिर काट ली सैलरी