Haryana TGT Job Recruitment: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) के 7491 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी 27 अक्टूबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसमें उम्मीदवारों ने मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हो. साथ ही उम्मीदवार ने बीएड भी कर रखा हो. वहीं अदिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
हर माह मिलेगा इतना वेतन
आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 42 साल के बीच होनी चाहिए. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों की आयु सीमा में सरकारी नियमानुसार छूट दी जाएगी. साथ ही चयनित उम्मीदवारों को 9,300 से 34,800 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Punjab News: कुमार विश्वास और तजिंदर बग्गा को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, अदालत ने रद्द की एफआईआर
इस वेबसाइट पर करें आवेदन
आवेदन के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 150 रुपये फीस देनी होगी. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को फीस में दी जाएगी. साथ ही इन पदों को लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा. वहीं उम्मीदार ऑफिशियल वेबसाइट htt:p//139.59.72.109/#reloaded के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
यहां पर भी जॉब के मौके
यदि आपने ग्रेजुएशन कर लिया है और अच्छे पैकेज पर नौकरी करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है. नीति आयोग (Niti Aayog) ने बीते दिनों के नोटिफिकेशन जारी किया था, जिसके अनुसार नीति आयोग में 28 पद पर भर्ती होनी है. इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. जो आज समाप्त हो जाएगी. भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.niti. gov.in पर जाकर आज ही आवेदन कर लें.
जरूरी विवरण
नीति आयोग के नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 28 पद पर भर्ती की जाएगी. इनमें 22 पद यंग प्रोफेशनल और 6 पद कंसल्टेंट के शामिल हैं. वहीं इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस / एलएलबी / बीई/ बीटेक में होनी आवश्यक है.