(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Haryana: राजस्थान के आने वाले ओवरलोड वाहनों से बढ़ी परेशानी, हरियाणा सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला
राजस्थान से आने वाले खनन के ओवरलोडिंग वाहनों से हरियाणा की परेशानी बढ़ी हुई है. जिसको लेकर हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने राजस्थान सरकार से संपर्क किया है.
Haryana News: खनन के ओवरलोडिंग वाहनों को लेकर हरियाणा और राजस्थान सरकार अब आमने-सामने आ गए हैं. जिसके बाद हरियाणा सरकार ने फैसला लिया है कि प्रदेश के टोल प्लाजा पर वोइंग मशीनें लगाई जाएगी. पड़ोसी राज्य से आने वाले ओवरलोड वाहनों पर अंकुश लगाने के लिए यह फैसला लिया गया है. इसके साथ ही सरकार ने खनन और परिवहन विभाग के अधिकारों में बढ़ोतरी की उन्हें ओवरलोड वाहनों के चालान करने के अधिकार भी दे दिए है. इसके साथ हरियाणा सरकार की तरफ से खनन वाहनों की ओवरलोडिंग समस्या पर अंकुश लगाने के लिए राजस्थान सरकार का सहयोग भी मांगा है.
वोइंग मशीनें लगाने से होगा ये फायदा
खनन के ओवरलोड वाहनों की जांच के लिए टोल प्लाजा पर वेइंग मोशन मशीनें लगाई जाएगी. जिससे टोल प्लाजा से गुजरते वाले ओवरलोड वाहनों का वजन मापा जाएगा, जिससे ओवरलोडिंग वाहन की तुरन्त पहचान हो जाएगी. वहीं सरकार के इस फैसले की वजह से ओवरलोड वाहन चालक और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना तो लगाया जाएगा ही साथ ही उनका दंड भी सुनिश्चित किया जाएगा. आपको बता दें कि राजस्थान से खनन सामग्री लाने वाले वाहनों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जिसको लेकर हरियाणा सरकार ने चिंता जाहिर की है. क्योंकि इससे प्रदेश के राजस्व को नुकसान तो हो ही रहा है साथ ही राज्य के बुनियादी ढांचे पर अनावश्यक दबाव बन रहा है. वहीं सड़क दुर्घटनाएं भी बढ़ रही है. जिसकी वजह से ये फैसला लिया गया है.
हरियाणा के मुख्य सचिव ने राजस्थान सरकार से किया संपर्क
खनन के ओवरलोड वाहनों की समस्या को लेकर हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने राजस्थान सरकार से संपर्क किया है और इस गंभीर मुद्दे को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए कहा है. साथ ही इस संबंध में विस्तृत जानकारी देने के लिए कहा है.
यह भी पढ़ें: Punjab Liquor Policy: पंजाब में एक्साइज पॉलिसी पर सियासत, हरसिमरत कौर बादल ने गृहमंत्री को लिखी चिट्ठी