Haryana Rainfall: हरियाणा के नूंह में सोमवार की सुबह बारिश का कहर देखने को मिला. बारिश का पानी जमा होने के कारण दो मंजिला मकान भरभराकर गिर गया. गनीमत रही कि हादसे में जनहानि नहीं हुई. मलबे के नीचे दबकर महिला और दो बच्चे घायल हो गये. सूचना मिलने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया. पुलिस के साथ ग्रामीणों ने रेस्क्यू ऑपरेशन में हाथ बंटाया. मलबे के ढेर से महिला और दोनों बच्चों को निलाकर अस्पताल ले जाया गया.


अस्पताल में भर्ती 5 वर्षीय बेटे की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस अधिकारी चंद्रभान ने बताया कि बीबीपुर गांव में बारिश का पानी जमा होने के कारण दो मंजिला मकान ढह गया. मलबे में दबकर एक महिला और दो बच्चे घायल हो गये. सेकुनी 7 वर्षीय सना और 5 वर्षीय अबुजर के साथ घर में सो रही थी. अचानक मकान भरभराकर गिर गया. मलबे में दबकर तीनों घायल हो गए. सूचना के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर मलबे में दबे लोगों को रेस्क्यू किया.


बारिश का पानी जमा होने के कारण गिरा दो मंजिला मकान


मकान का मलबा भारी मात्रा में इकट्ठा हो गया था. मलबे के ढेर से तीनों को कड़ी मशक्कत कर निकाला गया. गनीमत रही कि मां और दोनों बच्चे सुरक्षित निकाल लिये गये. पुलिस ने बताया कि अबुजर को गंभीर चोट आई है. घायल अबुजर को नल्हड़ के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.


महिला और बेटी को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि महिला के घर के पीछे बारिश का पानी जमा हो गया था. लगातार बारिश के कारण पहले घर की दीवार ढही और उसके बाद पूरा घर मलबे में तब्दील हो गया. उन्होंने बताया कि महिला बच्चों के साथ ऊपरी मंजिल पर सो रही थी. महिला और बेटी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है.


ये भी पढ़ें- कुश्ती से संन्यास का फैसला वापस लेंगी विनेश फोगाट? मिलेगा गोल्ड मेडल, खाप पंचायत की भारत रत्न सहित 7 बड़ी मांग