हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के आदेश के मुताबिक अब हरियाणा के स्कूलों के साथ ही विश्वविद्यालय भी बंद कर दिए गए हैं. कोविड के केसेस के बढ़ने के कारण ये फैसला लिया गया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के ऑफिस यानी सीएमओ ऑफिस द्वारा जारी नोटिस के अनुसार हरियाणा की यूनिवर्सिटीज 12 जनवरी 2022 तक के लिए बंद कर दी गई हैं. इस तारीख तक अब विश्वविद्यालयों में फिजिकल क्लासेस संचालित नहीं होंगी. क्लासेस फिर से कब शुरू होंगी इस बारे में अभी कोई आदेश पारित नहीं हुआ है.
सरकार ने राज्य में ‘महामारी एलर्ट’ के अंतर्गत यूनिवर्सिटीज को बंद किए जाने की सूचना दी है. दरअसल हरियाणा के आसपास के शहरों में एकदम से ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते केसेस को देखते हुए राज्य सरकार ने यूनिवर्सिटी को बंद करने के निर्देश दिए हैं.
हॉस्टल्स को लेकर ये हैं नए निर्देश –
सीएमओ द्वारा जारी इस नोटिस में हॉस्टल्स को लेकर भी एक लाइन में निर्देश दिया गया है. इस निर्देश में कहा गया है कि हॉस्टल में छात्र रह सकते हैं लेकिन उन्हें कोविड नियमों का सख्ती से पालन करना होगा. हॉस्टल में रहने वाले स्टूडेंट्स वहां रह सकते हैं लेकिन कोविड के सभी प्रोटोकॉल्स का ध्यान उन्हें रखना होगा, जैसा मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना आदि.
हरियाणा में स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी सभी जगह ऑफलाइन क्लासेस कब से शुरू होंगी सरकार ने इस बाबत अभी कोई जानकारी नहीं दी है. हालांकि ऐसी उम्मीद जतायी जा रही है कि कोविड 19 प्रोटोकॉल्स का पालन करते हुए जल्द ही क्लासेस शुरू होने की सूचना आ सकती है.
यह भी पढ़ें:
उत्तराखंड के नैनीताल से डराने वाली खबर, नवोदय विद्यालय में 82 बच्चे कोरोना पॉजिटिव आने से मचा हड़कंप