Haryana News: गुरुग्राम में अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, जिला प्रशासन ने कार्रवाई में झुग्गियां और मकान जमींदोज
Gurugram News: गुरुग्राम में अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने बड़ी कार्रवाई की है. सेक्टर-33, 48 और 53 में अवैध कब्जों पर बुलडोजर चलाकर खाली कराया गया.
Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम में आज अवैध अतिक्रमण पर पीला पंजा चला. गुरुग्राम के सेक्टर-33, 48 और 53 में सालों से सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे को प्रशासन ने बुलडोजर चला खाली कराया. हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) के आदेश पर गुरुग्राम जिला प्रशासन ने यह कार्रवाई की है. जिला प्रशासन की ओर से बुलडोजर चला कर सभी अवैध निर्माण को जमींदोज किया गया.
झुग्गियां और मकान जमींदोज
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस सरकारी जमीन पर अवैध कब्जाधारियों ने पिछले काफी समय से कब्जा कर रखा था. ग्रीन बेल्ट की जमीन पर पक्का निर्माण कर कई तरह की गतिविधियां चलाई जा रही थी. इसकी शिकायत कई बार स्थानीय लोगों ने गुरुग्राम जिला प्रशासन से की थी, जिसको लेकर ये कार्रवाई की गई है. आपको बता दें कि गुरुग्राम के सुभाष चौक पर अवैध कब्जा 18 मीटर के ग्रीन बेल्ट और 12 मीटर के सर्विस रोड को अतिक्रमण करके झुग्गियां और पक्के मकान बनाए गए थे. जिसको आज जिला प्रशाशन ने जमींदोज कर दिया है.
अवैध कब्जा करने वालों के लिए सबक
गुरुग्राम के नगर निगम कमिश्नर पीसी मीणा ने बताया कि गुरुग्राम में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों के लिए यह कार्यवाही एक सबक है. पीसी मीणा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की सरकार भू-माफियाओं द्वारा सरकारी संपत्तियों पर अवैध कब्जे को लेकर बिल्कुल बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है. सरकार अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ बिना भेदभाव के कठोरत्म कार्रवाई करेगी. इसलिए जो लोग सरकारी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं. वो खुद ही उन सरकारी जमीनों से कब्जा हटा दें नहीं तो उनपर भी इस तरह की कार्रवाई जल्द होगी.
सेक्टर 21 की 100 करोड़ की जमीन से हटाया था कब्जा
आपको बता दें कि इससे पहले इसी साल अप्रैल माह में गुरुग्राम के सेक्टर-21 हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने बड़ी कार्रवाई की थी. इस दौरान करीब 100 करोड़ रुपए की लागत की 35 एकड़ जमीन से कब्जा छुड़ाया गया था.
यह भी पढ़ें: Punjab Politics: पंजाब बीजेपी में तकरार? कांग्रेस से आए नेताओं का विरोध, सुखविंदर सिंह ने लगाया ये आरोप