Haryana News: हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र की शुरुआत आज से होने वाली है. सत्र तीन दिन का रहेगा. इस तीन दिवसीय सत्र के दौरान हंगामे के पूरे आसार हैं. एक तरफ जहां कांग्रेस और इनेलो ने खट्टर सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर ली है. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी-जेजेपी की गठबंधन सरकार ने विपक्ष के सभी सवालों का जवाब देने को भी तैयार है. सत्र के एक दिन पहले बीजेपी और कांग्रेस ने अपने-अपने विधायकों के साथ मीटिंग की. कार्य सलाहकार समिति की गुरुवार को हुई बैठक के दौरान तय हुआ कि सत्र 25 से 29 अगस्त तक चलने वाला है.
26 औऱ 27 अगस्त को रहेगा अवकाश
हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र की शुरुआत आज सुबह 11 बजे से होगी. इसमें सबसे पहले शोक प्रस्ताव होगा. इसके बाद प्रश्नकाल होगा. हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता बीएसी की रिपोर्ट पढ़कर सुनाएंगे. इसके बाद स्थायी कामकाज होगा. 26 औऱ 27 अगस्त को अवकाश रहने वाला है. इसके बाद 28 अगस्त सोमवार को सुबह 11 बजे दूसरे दिन का प्रश्नकाल होगा. जिसके बाद साल वर्ष 2011-12 से 2018-19 के लिए अनुदानों तथा विनियोजनों से अधिक मांगें प्रस्तुत की जाएगी. साल 2023-24 के लिए अनुपूरक अनुमानों की प्रथम किस्त पेश होगी. जिसके बाद प्राक्कलन समिति की रिपोर्ट भी पेश की जाएगी. फिर विधायी कामकाज होगा.
29 अगस्त को प्रस्ताव होंगे प्रस्तुत
वहीं 29 अगस्त को निरंतर बैठक संबंधी नियम 15 और अनिश्चितकाल तक सभा के स्थगन संबंधी नियम 16 के अधीन प्रस्ताव प्रस्तुत किए जाएंगे. इसके बाद हरियाणा विनियोग विधेयक 2023 प्रस्तुत किया जाएगा. जिसके बाद साल 2023-24 के लिए अनुपूरक अनुमानों की प्रथम किश्त के संबंध में हरियाणा विनियोग विधेयक प्रस्तुत किया जाएगा.
कांग्रेस ने की सत्र सीमा बढ़ाने की मांग
पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा की तरफ से बीएसी की बैठक के दौरान 3 दिवसीय सत्र को बढ़ाने की मांग की गई थी, लेकिन उनकी मांग नहीं मानी गई. हुड्डा की तरफ से कहा गया था कि हरियाणा के कई सारे मुद्दे है जिन्हें इतने कम समय में नहीं उठाया जा सकता है.