Haryana News: हरियाणा विधानसभा के तीन दिवसीय मानसून सत्र की शुरुआत आज हो चुकी है. सीएम मनोहर लाल खट्टर ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और अंबाला से सांसद रत्न लाल कटारिया के निधन पर शोक जताते हुए शोक प्रस्ताव पढ़कर सत्र की शुरुआत की गई. इसके बाद सीएम खट्टर ने चंद्रयान-3 के लिए प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए हरियाणा के वैज्ञानिकों का जिक्र किया. साथ ही पीएम मोदी का भी अभिनंदन किया. जिसके बाद विधानसभा का नजारा थोड़ी देर में ही चेंज हो गया. कांग्रेस और बीजेपी चंद्रयान-3 की सफलता को विवाद खड़ा हो गया.
‘हुड्डा की बात पर भड़के विज’
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने चंद्रयान-3 की कामयाबी को लेकर कहा कि कामयाबी एक दिन में नहीं मिली. चंद्रयान-3 की कामयाबी में हरियाणा का भी विशेष योगदान रहा है. उन्होंने कहा कि यह अचीवमेंट एक दिन की नहीं है. बल्कि इसमें सब प्रधानमंत्रियों का योगदान रहा है. इस बात को लेकर गृह मंत्री अनिल विज हुड्डा पर भड़के उठे और दोनों के बीच बहस शुरू हो गई. तब विज ने कहा कि आप मोदी जी का नाम लो. चंद्रयान-3 की सफलता तब मिली जब मोदी जी पीएम है.
‘शहीद सैनिकों को दी श्रद्धांजलि’
विधानसत्रा सत्र के पहले दिन पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी शोक संदेश पढ़ा. इस दौरान उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों के अलावा प्रदेश के शहीद सैनिकों को भी श्रद्धांजलि दी. वहीं उन्होंने उड़ीसा में रेल हादसे में मारे गए लोगों को भी श्रद्धांजलि दी. विधानसभा का मानसून सत्र 29 अगस्त तक चलने वाला है. इस दौरान सरकार कई अहम बिल भी ला सकती है. बिल्डिंग की फ्लोरवाइज रजिस्ट्री को लेकर सरकार बिल लेकर आएगी. विधानसभा में बिल पास होने के बाद राज्यपाल के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा. जिसके बाद बिल को लेकर नियम भी बनाए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: ‘बनाते हैं तुम्हें पंजाब का बड़ा भाई’, अकाली मुखिया सुखबीर बादल का BJP पर निशाना