Haryana Budget Session 2023: हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र आज यानी 20 फरवरी से शुरू हो रहा है. बजट सत्र इसबार काफी हमंगामेदार रहने के आसार हैं. विपक्ष ने मनोहर लाल खट्टर सरकार (Manohar Lal Khattar) को घेरने के लिए पूरी रणनीति तैयार कर ली है. सीएम खट्टर वार्षिक बजट भी पेश करेंगे. पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह के मुद्दे पर भी विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी में है. इसबार के सत्र में गृहमंत्री अनिल विज (Home Minister Anil Vij) शामिल नहीं होंगे. इसकी वजह उनका स्वास्थ्य खराब होना है. चोट की वजह से डॉक्टरों ने उनको आराम करने की सलाह दी है. सत्र के दूसरे चरण में वे शामिल हो सकते हैं. 


जवाब देने के लिए सरकार की तैयारी
बजट सत्र में बेरोजगारी, पुरानी पेंशन योजना, कर्मचारियों पर लाठीचार्ज, क्राइम, अवैध खनन, बढ़ता नशा, पानी के दाम, सड़कों की हालत और फसलों का मुआवजा की भी गूंज सुनायी पड़ेगी. सत्र सुबह 11 बजे से शुरू होगा. सत्र की शुरुआत राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के अभिभाषण के साथ होगी. इसके पहले विपक्ष के सवालों का जवाब देनें और पलटवार करने की रणनीति के लिए सत्ताधारी बीजेपी-जेजेपी विधायकों की बैठक होनी है. इस बैठक में सीएम खट्टर और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भी शामिल होंगे. इसमें निर्दलीय विधायक भी शामिल होंगे. यह बैठक आज 10 बजे होगी. इसमें विपक्षी हमले का जवाब देने की योजना बनायी जाएगी.


23 फरवरी को पेश होगा राज्य का बजट
21 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी और 23 फरवरी को सीएम मनोहर लाल खट्टर बजट पेश करेंगे. पहला चरण आज 20 फरवरी से शुरू होकर 23 फरवरी तक चलेगा. वहीं सत्र का दूसरा चरण 17 मार्च से शुरू होगा और 22 मार्च तक चलेगा. इस तरह बजट सत्र कुल एक महीने तक चलेगा, लेकिन कार्यवाही सिर्फ 8 दिन होगी. बजट सत्र में तीखे आरोप प्रत्यारोप का दौर दिखायी पड़ सकता है. 


Bhiwani Murder Case: हरियाणा विधानसभा में गूंजेगा नासिर-जुनैद की हत्या का मामला, परिजनों से मिले MLA आफताब अहमद