Haryana Vocational Teachers Salary Iincreased: हरियाणा सरकार ने इस साल की शुरुआत में ही प्रदेश के वोकेशनल टीचर्स को बड़ी सौगात दी है. दरअसल, सीएम मनोहर लाल खट्टर की सरकार ने मंगलवार को हरियाणा (Haryana) के वोकेशनल टीचर्स की सैलरी (Haryana Vocational Teachers Salary) में 5 फीसदी इजाफा करने का एलान किया है. इस घोषणा के बाद से वोकेशनल टीचर्स (Vocational Teachers) में खुशी का माहौल है. प्रदेश सकरार के ताजा आदेश के मुताबिक वोकेशनल टीचर्स का मानदेय 5 फीसदी बढ़ाया गया है. इस घोषणा से पहले वोकेशनल टीचर्स को हर माल 30,500 रुपए मानदेय दिया जाता था, जिसे बढ़ाकर 32,025 रूपए प्रतिमाह कर दिया गया है. हालांकि, इस फैसले पर 1 अप्रैल 2023 से अमल होगा.
इससे पहले हरियाणा वोकेशनल टीचर्स एसोसिएशन की ओर 59 दिनों तक धरना जारी रखने के बाद 23 दिसंबर 2021 को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वोकेशनल टीचर्स के मानदेय में बढ़ोतरी करने की घोषणा की थी, लेकिन सीएम की इस घोषणा को मार्च 2022 में लागू किया गया था. यानी हरियाणा सरकार ने करीब एक साल पहले अध्यापकों के मानदेय में 7,259 रुपए की बढ़ोतरी की थी. एक साल पहले बढ़ोतरी के बाद वोकेशनल टीचर्स का मानदेय 23,241 रुपए प्रतिमाह से बढ़कर 30 हजार 500 रुपए हो गया था. उसी समय हरियाणा सरकार ने हर साल वोकेशनल अध्यापकों के मानदेय में प्रति वर्ष 5 फीसदी की बढ़ोतरी की घोषणा की थी. बताया जा रहा है कि अपनी उसी घोषणा पर अमल करते हुए खट्टर सरकार ने वोकेशनल टीचर्स की सेलरी पांच फीसदी बढ़ाने का फैसला लिया है.
10 माह पहले भी बढ़ी थी सेलरी
एचएसएसपीपी के स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर अंशज सिंह की ओर से इस बाबत जारी आदेश में कहा गया है कि हरियाणा में अभी तक वोकेशनल टीचर्स (Haryana Vocational Teachers Salary) को प्रतिमाह 30,500 रुपए मानदेय मिलता है. ताजा आदेश के जरिए उसे बढ़ाकर 32,025 रुपए प्रतिमाह कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि वोकेशन टीचर्स की सेलरी में एक साल पहले भी भारी इजाफा हुआ था.
यह भी पढ़ें: उमर, शरजील सहित 7 आरोपी जेल में फिर उठा पाएंगे विशेष सुविधा का लाभ, जानें कोर्ट ने जेल प्रशासन को क्यों दी ये हिदायत