Gurugram Weather Update: भीषण गर्मी की मार झेल रहे लोगों को राहत शुक्रवार की शाम मिली. दिन भर कड़ी धूप रहने के बाद शाम 6 बजे मौसम का मिजाज बदल गया. ठंडी हवाओं के साथ आसमान में काले बादल छाने लगे.


लोग बारिश की उम्मीद लगाये आसमान की ओर टकटकी लगाये रहे. शाम के सात बजते-बजते लोगों की मुराद पूरी हो गयी. बारिश की हल्की फुहारों से मौसम में नमी आ गयी. थोड़ी देर बाद ओले के साथ तेज बारिश होने लगी. गुरुग्राम में पिछले कुछ दिनों से सूरज आग के गोले बरसा रहा था.


 लोगों को गर्मी से मिली निजात


दिन के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही थी. भीषण गर्मी के साथ उमस ने भी लोगों को बेचैन कर दिया था. शुक्रवार की शाम मौसम का मिजाज अचानक बदल गया. ओले के साथ तेज बरसात होने लगी. बारिश से लोगों के मुरझाये चेहरे खिल गये. किसानों की फसलों के लिए बेमौसम बरसात आफत साबित होगी. ओलों के कारण खेतों में खड़ी गेहूं की फसल बर्बाद हो जाएगी. बारिश ने किसानों की चिंता में इजाफा कर दिया.


गुरुग्राम के अलावा रेवाड़ी, झज्जर में भी बरसात


मौसम विज्ञान विभाग 28 मार्च से 31 मार्च तक हरियाणा में बारिश की संभावना जतायी थी. खेतों में रबी की मुख्य फसलें सरसों, चना, जौ और गेहूं पकने के लिए तैयार हैं. ऐसे में इन फसलों को ज्यादा सिंचाई की जरूरत भी महसूस नहीं की जा रही है. हालांकि ओले गिरने, तेज हवा चलने या तेज वर्षा से फसलों को नुकसान होने की आशंका है. गुरुग्राम के अलावा रेवाड़ी, झज्जर में भी बादल बरसे. मौसम विभाग का कहना है कि आगामी 2 अप्रैल को एक और पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने जा रहा है. हालांकि पहले के मुकाबले पश्चिमी विक्षोभ कमजोर होगा. पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम का मिजाज बदलेगा. 


(राजेश यादव की रिपोर्ट)


Punjab: रवनीत सिंह बिट्टू के कांग्रेस छोड़ने पर प्रताप बाजवा बोले- ‘हमें अफसोस नहीं, शांति मिली है'