(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Haryana Weather Update: हरियाणा में आज भी गरज के साथ बारिश की संभावना, अगले दो दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?
Weather Forecast Today: मौसम विभाग के अनुसार 21 मार्च यानी मंगलवार को हरियाणा के कई जिलों में बारिश की संभावना है. बारिश के साथ चलने वाली तेज हवाओं से की वजह से फसलों को और भी नुकसान पहुंच सकता है.
Weather Today Update: देश में पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) का असर दिखाई दे रहा है. पहाड़ों से लेकर उत्तर भारत के मैदानी इलाकों पश्चिम और दक्षिण भारत में मौसम का मिजाज बदल गया है. दिल्ली में भीषण गर्मी के बीच बारिश ने मौसम के खुशनुमा बना दिया है. वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार हरियाणा के कुछ इलाकों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश, बिजली चमकने व तेज हवा चलने के आसार हैं. वहीं, उत्तराखंड व हिमाचल प्रदेश में ओले गिरने के आसार हैं.
मौसम विभाग के अनुसार चंडीगढ़ में मंगलवार को अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस, हिसार में अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस, करनाल में अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस, अंबाला में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस, पटियाला में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहले के साथ बारिश की संभवना जताई है.
अचानक क्यों बदला मौसम?
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया है कि मार्च के महीने में अचानक बारिश की वजह पश्चिमी विक्षोभ है. एक पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने के बाद कुछ राज्यों में बारिश के साथ ओले गिरे हैं और इस वजह से मौसम में बदलाव आया है. आईएमडी ने बताया कि 21 मार्च तक उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में बादल छाए रहेंगे और रुक-रुक कर बारिश हो सकती है.
अभी और हो सकती है बारिश
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के अनुसार मंगलवार को हरियाणा के कई जिलों में बारिश की संभावना है. बारिश के साथ चलने वाली तेज हवाओं से की वजह से फसलों को और भी नुकसान पहुंच सकता है. बताया जा रहा है कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से हरियाणा के मौसम में बदलाव आया है. वहीं 24 और 25 मार्च को एक और पश्चिमी विक्षोभ आ सकता है जिससे मौसम प्रभावित होगा और किसानों के लिए चिंता बढ़ा सकता है.
यह भी पढ़ें: Sidhu Moosewala के पिता ने कहा- पंजाब में योगी जैसी सरकार होती तो नहीं मारा जाता मेरा बेटा