Haryana Weather Update: हरियाणा में बीते कई दिनों से गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. मौसम विभाग ने प्रदेश में गुरुवार (18 जुलाई) से मानसून के दोबार सक्रिय होने की संभावना जताई है. इससे मौसम तापमान गिरावट दर्ज की जा सकती हैं, जिससे गर्मी से काफी हद राहत मिलेगा.


प्रदेश में कई जगहों पर तापमान बीते कई दिनों से 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास ठहरा हुआ है. इससे पहले यहां पर पारा 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, लेकिन मानसून से पहले हुई हल्की बारिश की वजह से तापमान में गिरावट गई है.


अगले 24 घंटे में बूंदाबांदी के आसार
उत्तर पश्चिम से आने वाली हवाओं ने प्रदेश में तापमान बढ़ा दिया था, जिससे मानसून कमजोर हो गया. हालांकि आज गुरुवार (18 जुलाई) से मानसून के फिर से सक्रिय होने की संभावना है. बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने से मानसून कमजोर पड़ गया है. जिसके चलते अगले 24 घंटे में हरियाणा के एक दो स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी की संभावना है.


उमस और गर्मी से लोग परेशान
इस दौरान हरियाणा में कई स्थानों पर बादल छाए हुए नजर आएंगे, तो कई जगहों पर तेज धूप और उमस से लोगों की परेशानी बढ़ सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल हरियाणा में 38 डिग्री से 40 डिग्री के बीच तापमान बना हुआ है. मानसून के सक्रिय होने पर तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. 


बारिश कम होने से किसान परेशान हैं. इस बार पूरे हरियाणा में सामान्य से काफी कम बारिश हुई है. हरियाणा में अभी भी 9 जिले ऐसे हैं जहां पर सामान्य से कम बारिश हुई है. यह फसलों के लिए बेहद खराब है. 


प्रदेश में कहां हुई कम बारिश?
हरियाणा के पानीपत जिले में 92 फीसदी कम बारिश हुई है. इसके अलावा करनाल में 83 फीसदी, रोहतक में 80 फीसदी, पानीपत में 71 फीसदी, पंचकुला में 60 फीसदी, यमुनानगर में 50 फीसदी और कैथल में 48 फीसदी कम बारिश हुई है.


इसी तरह प्रदेश के अंबाला में 40 फीसदी और जींद में 35 फीसदी कम बारिश हुई है. इसके अलावा हरियाणा के बाकी जिलों में भी सामान्य से कम बारिश हुई है या उससे भी कम हुई है. इससे आगामी फसलों को लेकर किसान चिंतित हैं. 


मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा में आज गुरुवार (18 जुलाई) से मानसून के दोबारा सक्रिय होने की उम्मीद है, जिसके बाद तापमान में भी गिरावट आएगी और फसलों के कुछ हदतक कारगर साबित होगा. 


(गुरुग्राम से राजेश यादव की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें: 'मुझे नहीं पता वो लोग...', हरियाणा में कांग्रेस की टेंशन बढ़ाने वाला है कुमारी शैलजा का ये बयान