Haryana Weather Update: हरियाणा में सर्दी का सितम जारी! नारनौल में 2.4 डिग्री पहुंचा न्यूनतम तापमान
Haryana Weather Report: मौसम विभाग के मुताबिक 10 जनवरी तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के लिए ठंड का रेड अलर्ट जारी किया गया है.
Haryana Weather Update: पूरे उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. कई राज्यों में सुबह और रात के समय लोगों को घने कोहरे का सामना करना पड़ रहा है. वहीं मौसम विभाग अनुसार आज हरियाणा के नारनौल में न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके साथ ही राजधानी दिल्ली में भी हालात खराब है. सुबह और शाम के वक्त कोहरे के कारण विजिबिलिटी न के बराबर है. मौसम विभाग के मुताबिक 10 जनवरी तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के लिए ठंड का रेड अलर्ट जारी किया गया है.
इन शहरों में आज का तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक आज अंबाला में न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस, हिसार में न्यूनतम तापमान 3.7 डिग्री सेल्सियस, भिवानी में न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस, रोहतक में न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस, करनाल में न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस, चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
हरियाणा के नारनौल में आज न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया: आईएमडी pic.twitter.com/tNYjn8DANm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 9, 2023
राजस्थान और बिहार में ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि 10 जनवरी के बाद से देश में तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी होगी. राजस्थान और बिहार के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. पंजाब में भी लोग सर्दी की मार झेल रहे हैं. बठिंडा में आज घना कोहरा देखा गया. कोहरा छाए रहने की वजह से विज़िबिलिटी काफी कम है. वहीं दिल्ली में सफदरजंग में आज 1.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. दिल्ली में दिन का तापमान भी 15-17 डिग्री है. राजस्थान के चूरू में न्यूनतम तापमान 0.5 डिग्री सेल्सियस है.
यह भी पढ़ें: Punjab Crime News: गैंगस्टर्स की ताबड़तोड़ फायरिंग में पुलिसकर्मी की मौत, मुठभेड़ के दौरान तीन अपराधियों को लगी गोली