Haryana Weather Updates: देश में लौटते मानसून के साथ एक बार फिर हरियाणा में मौसम का मिजाज बदल गया है. मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा से मौसम की वापसी सितंबर महीने के आखिर में होने की संभावना है. वहीं हिसार में दिन के तापमान में दो सप्ताह बाद कमी देखने को मिली है. इसका कारण है कि मंगलवार को आसमान में बादल होने के कारण अधिक गर्मी नहीं हुई. इसके कारण दिन के समय तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम रहकर 35.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं रात का तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस रहा.


हल्की बारिश की संभावना
दरअसल चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डा. मदन खिचड़ ने कहा कि सितम्बर अंत तक हरियाणा राज्य से मानसून की वापसी संभव है. इसलिए तापमान में बढ़ोतरी तथा वातावरण में नमी की उपस्थिति के कारण गरज-चमक के बादल बनने से कहीं-कहीं बुंदाबांदी या हल्की बारिश की संभावना बन जाती है. वहीं अगले दो-तीन दिनों में बारिश की संभावना है. साथ ही सितंबर महीने के अंत में उत्तर और दक्षिण व पश्चिमी जिलों में बारिश का अनुमान है. 


इन जिलों में हुई कम बारिश
वहीं इस बार पूरे मानसून सीजन में हरियाणा के 10 जिलों में कम बारिश होने के कारण रेड जोन में है. इनमें पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, सोनीपत, रोहतक, भिवानी, रेवाड़ी, गुरुग्राम, फरीदाबाद और नूंह शामिल है.वहीं 10 जिले ग्रीन जोन में है. इन जिलों में हिसार, जींद, कैथल, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, झज्जर, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, पलवल शामिल हैं. दरअसल सितंबर के 17 दिनों में हरियाणा में 79 प्रतिशत कम बारिश हुई है. 




ये भी पढ़ें-


मोहाली के यूनिवर्सिटी MMS कांड की अब SIT करेगी जांच, महिला अफ़सरों की बनाई गई टीम



MMS कांड: 'अपने प्रेमी को भेजी थीं फोटो-वीडियो, लेकिन...', यूनिवर्सिटी का बयान, अब भी प्रोटेस्ट कर रहे स्टूडेंट्स