Haryana Weather Today: हरियाणा में बढ़ते पारे के बीच मौसम फिर लेगा करवट, झमाझम बारिश के साथ ओले गिरने का अलर्ट
Haryana Weather Update Today: हरियाणा में मौसम विभाग ने एक बार फिर बारिश, आंधी और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है. वहीं प्रदेश के कई शहरों में तापमान 39 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है.
![Haryana Weather Today: हरियाणा में बढ़ते पारे के बीच मौसम फिर लेगा करवट, झमाझम बारिश के साथ ओले गिरने का अलर्ट Haryana Weather Update Today 10 april imd forecast rain hailstorm alert Gurugram Rewari ambala Hisar ka mausam Haryana Weather Today: हरियाणा में बढ़ते पारे के बीच मौसम फिर लेगा करवट, झमाझम बारिश के साथ ओले गिरने का अलर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/10/c7f283a6cb7fc3866f2f1da7dbb4d1de1712725128417743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana Weather News: हरियाणा में एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है. पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से 12 अप्रैल से प्रदेश के मौसम में बदलाव दिखाई देगा. इस दौरान बादल छाए रहने के साथ-साथ तेज हवाएं चलने की भी संभावना हैं. मौसम विभाग की मानें तो एक और पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से 13 अप्रैल की रात से 16 अप्रैल तक मौसम ज्यादा खराब रहने की संभावना है. इस दौरान बारिश के साथ-साथ ओले भी गिर सकते हैं.
इसके साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती है. वहीं प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में मध्यम से तेज बारिश की भी संभावना बन रही है. इस दौरान दोपहर के तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिल सकती है तो रात के तापमान में बढ़ोतरी भी हो सकती है.
मौसम विशेषज्ञों ने किसानों के लिए जारी किया अलर्ट
12 अप्रैल से बारिश की संभावना को देखते हुए मौसम विशेषज्ञों ने किसानों के लिए अलर्ट जारी किया है. किसानों को खेतों में खड़ी गेहूं की फसल सूखी फसल को कटाई कर सुरक्षित करने की सलाह दी है. 12 से 16 अप्रैल के बीच हरियाणा के साथ-साथ पंजाब, राजस्थान. दिल्ली, मध्यप्रदेश भी तेज बारिशं आंधी और ओलावृष्टि की संभावना बन रही है.
क्यों हुई गेहूं की कटाई में देरी?
हरियाणा में इस साल लंबे समय तक ठंड रही है. जिसकी वजह से गेहूं की कटाई में दरी हो रही है. 1 अप्रैल से प्रदेश में गेहूं की खरीद शुरू हो चुकी है. लेकिन, इसके बावजूद मंडियों में गेहूं की आवक शुरू नहीं हुई है. गेहूं की कटाई में 20 अप्रैल के बाद तेजी आने की संभावना है. इसको देखते हुए गेहूं की पैदावार में 5 से 10 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो सकती है.
हरियाणा में 39 डिग्री पार पहुंचा पारा
हरियाणा में गर्मी का सितम शुरू हो चुका है. प्रदेश के कई जिलों में पारा 39 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है. पिछले 24 घंटे में सिरसा में जहां 39.6 डिग्री सेल्सियस, महेंद्रगढ़ में 39.3 डिग्री सेल्सियस और फरीदाबाद में 39.1 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें:Haryana Lok Sabha Election: अजय चौटाला ने INLD के साथ जाने की जताई इच्छा, भाई अभय चौटाला का दो-टूक जवाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)