Haryana Weather Today: हरियाणा में अब दो दिन तक मानसून की बारिश पर ब्रेक लगने वाला है. मौसम विभाग ने प्रदेश के 22 जिलों के लिए दो दिन तक बारिश का कोई अलर्ट जारी नहीं किया है. वहीं इसके बाद 13 और 14 अगस्त फिर प्रदेश में बारिश के आसार बनते नजर आ रहे हैं. जिसको लेकर मौसम विभाग ने उत्तरी हरियाणा के 7 और 2 अन्य जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं मानसून सीजन में अब तक हरियाणा में 44 प्रतिशत ज्यादा बारिश दर्ज की गई है.


अगस्त में 49% कम बारिश 


मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा में 1 जून से अब तक 337.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. वहीं अगस्त में सामान्य से 49 प्रतिशत कम बारिश हुई है. 1 अगस्त से अबतक की बात करें तो 22.5 मिलीमीटर बारिश हुई है. जबकि सामान्य रूप से 43.7 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए थी. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कई जिलों में आज और कल तेज हवाएं चल सकती है. 


अभी कहां कितना है तापमान


• चंडीगढ़ में अभी तापमान 26 डिग्री सेल्सियस है.
• अंबाला में अभी तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस है.
• हिसार में अभी तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस है.
• करनाल में अभी तापमान 29.1 डिग्री सेल्सियस है.
• गुरुग्राम में अभी तापमान 30 डिग्री सेल्सियस है.


15 अगस्त से बढ़ेगी मानसून की सक्रियता


मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा में 15 अगस्त से मानसून की सक्रियता फिर से बढ़ने की संभावना बन रही है. वैसे तो पूरे मानसून इस बार अच्छी बारिश हुई है लेकिन अगस्त महीने में कोई ज्यादा बारिश नहीं हुई है. मौसम विभाग के अनुसार इसकी वजह मानसून टर्फ का पश्चिमी छोर सामान्य स्थिति के उत्तर में हिमालय की तहलटियों की ओर बढना है. वहीं बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में लोग बिमारियों से घिरते नजर आ रहे है. आई फ्लू, बुखार, पेट की बिमारी और त्वचा संबंधी रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है. 


यह भी पढ़ें: Punjab Politics: कांग्रेस नेता प्रताप बाजवा का सुनील जाखड़ पर निशाना, कहा- ‘जिसे कोई लड़की की शादी में ना बुलाए उसे बीजेपी ने...'