Haryana Weather Today: हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से एक बार फिर मौसम ने करवट ली. जिससे गुरुवार रात और शुक्रवार के दिन कई जिलों में हल्की बारिश हुई. जिसकी वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई और लोगों को पहले से ज्यादा ठंड का अहसास होने लगा. वहीं दूसरी तरफ बारिश से प्रदूषण की मार झेल रहे लोगों को थोड़ी राहत भी मिली है. तो कुछ क्षेत्रों में बारिश के बाद भी स्मॉग का स्तर कम नहीं हुआ है, और प्रशासन पानी का छिड़काव कर रहा है ताकि लोगों को राहत मिले.


मौसम विभाग ने आज फिर हरियाणा के कुछ जिलों में बारिश की संभावना जताई है. गुड़गांव, मेवात, फरीदाबाद, पलवल, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, रोहतक, झज्जर, सोनीपत जिले में आज बारिश की संभावना जताई गई है. बारिश की वजह से अगेती सरसों फसल को भी बड़ा राहत मिलने वाली है. मौसम विज्ञानिकों की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम में एक बार फिर बदलाव होने की संभावना है.


बारिश के बाद बढ़ी ठंड


पहले जहां लोगों को सुबह और रात को गुलाबी ठंड का अहसास हो रहा था. वहीं अब बारिश होने की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. जिससे अब ठंड बढ़ने लगी है. शुक्रवार को प्रदेश के कई इलाकों में तो बादल छाए रहे और रूक-रूककर हल्की बूंदाबांदी होती रही. 


प्रदेश में बारिश के बाद क्या कम हुआ प्रदूषण का स्तर?


हरियाणा में बारिश के बाद प्रदूषण के स्तर में थोड़ी कमी जरूर आई है. अभी समय फरीदाबाद के वायु गुणवत्ता सूचकांक की बात करें तो वो 182 दर्ज किया गया है. इसके अलावा गुरुग्राम का AQI 213, कैथल का AQI 113, सोनीपत का AQI 172, भिवानी का AQI 164, फतेहाबाद का AQI 106, हिसार का AQI 127 दर्ज किया गया है. 


यह भी पढ़ें: Haryana Road Accident: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बड़ा हादसा, टैंकर ने कार और पिकअप को मारी टक्कर, 4 लोगों की दर्दनाक मौत