Haryana Weather Today: हरियाणा में पिछले तीन दिन से बारिश का दौर शुरू हो गया है. लेकिन सभी जिलों में अभी बारिश नहीं हुई है. कहीं-कहीं ही बारिश हुई, जबकि कई जिलों में तो बारिश ना होने से लोग उमस भरी गर्मी का सामना कर रहे है. अंबाला में शुक्रवार को 24 एमएम, कुरुक्षेत्र में 12.5 एमएम, सिरसा में 2.0 एमएम बारिश दर्ज की गई. इसके साथ ही गरज के साथ हुई इस बारिश के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलीं. जहां बारिश हुई उन जिलों में गर्मी से लोगों को थोड़ी जरूर मिली है.


आज कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने आज यानि शनिवार को प्रदेश के लगभग सभी जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. तीन दिन तक बारिश की संभावना बनी हुई है. हालांकि हल्की से मध्यम बारिश का ही अनुमान है.


7 दिनों में 43 प्रतिशत कम बारिश
हरियाणा में अगस्त माह में मानसून पूरी तरह रूठा हुआ था. लेकिन इस सितंबर माह की अगर बात करें तो मानसून की वापसी तो हुई है लेकिन अबकी बार थोड़ा सुस्त मानसून आया है. पिछले 7 दिनों की अगर बात करें तो 43 प्रतिशत कम बारिश हुई है. 7 दिन में सिर्फ 13.5 एमएम बारिश दर्ज की गई है. जबकि औसतन 23.6 एमएम बारिश होने चाहिए थी. वहीं पूरे मानसून सीजन की अगर बात करें तो 1 जून से अभी 14 सितंबर तक 392.3 एमएम बारिश हुई है. जबकि किसी राज्य में औसतन बारिश 405.67 होनी चाहिए उससे 3 प्रतिशत कम है. 


कई जिलों में सूखे के हालात
प्रदेश के करीब 21 जिलों में बारिश ना होने से सूखे जैसे हालात बने हुए है. फिलहाल हिसार, कैथल, फतेहाबाद, भिवानी, चरखी दादरी, सिरसा इन जिलों में बारिश हुई ही नहीं. वहीं गुरुग्राम और फरीदाबाद दोनों जिलों में बारिश को लेकर हालात सामान्य है. फरीबादाबाद में पिछले 83 एमएम रिकार्ड हुई है वहीं गुरुग्राम में 24 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है.


यह भी पढ़ें: Haryana News: यौन शोषण मामले में हरियाणा के पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह को बड़ी राहत, चंडीगढ़ कोर्ट से मिली अग्रिम जमानत