Haryana Weather Today: हरियाणा के तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. जिससे अब ठंड का दौर शुरू हो गया है. सर्दी से बचने के लिए लोग गर्म कपड़ों का सहारा लेने लगे है. मौसम विभाग की माने तो आगामी दिनों में मौसम परिवर्तनशील रहने वाला है. इसके साथ ही ठंडी हवाएं चलने की संभावनाएं भी नजर आ ही है. जिसकी वजह से मौसम में ठंडक का अहसास और बढ़ सकता है. वहीं बात करें प्रदूषण की तो प्रदेश में प्रदूषण का स्तर भी खतरनाक होता जा रहा है. 


आज कैसा रहेगा मौसम? 
मौसम विभाग के अनुसार, रात और दिन के तापमान में अंतर बढ़ने से लोगों को परेशानी होने लगी है. शुक्रवार की बात करें तो अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आपको बता दें कि दिवाली से 2-3 दिन पहले हुई बारिश के बाद से तापमान में लगातार गिरावट आ रही है. मौसम विभाग की मानें तो आज अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है तो वहीं न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक जाने की संभावना है.


प्रदेश में बढ़ रहा है प्रदूषण का स्तर
हरियाणा में ठंड के साथ-साथ प्रदूषण का स्तर भी बढ़ता जा रहा है. दिवाली से पहले हुई बारिश से जहां प्रदूषण के स्तर में कमी आई थी. वहीं दिवाली पर पटाखें जलने और पराली जलाने के घटनाओं के बाद से प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है. प्रदेश के रोहतक, फरीदाबाद औऱ नारनौल का वायु गुणवत्ता सूचकांक शुक्रवार को 400 पार पहुंच गया था. इसके अलावा कई शहरों का एक्यूआई 300 को पार कर गया.


बढ़ते प्रदूषण को लेकर डॉक्टरों ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है. सांस के मरीजों छोटे बच्चों और बुजुर्गों के लिए प्रदूषण बेहद खतरनाक है. ऐसे में उनको बचकर रहना जरूरी है. बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग करें और बाहर से आते से आंखों को पानी से धोये. 


यह भी पढ़ें: Haryana News: 75 फीसदी नौकरियों में हरियाणा के ही लोगों की भर्ती का कानून रद्द, आई नीतीश कुमार के बयान की याद, जानें क्यों